बालाघाट. 04 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है

बालाघाट : भाजपा की प्रत्याशी भारती पारधी ने एक लाख 73 हजार से ज्यादा मतो से जीत दर्ज की है, ईव्हीएम की अंतिम मतगणना में वह कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार से 173606 मतो से आगे रही. वहीं पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस मत में भी वह आगे रही. इसमें भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी को 2721 मत मिले. जबकि कांग्रेस को 1815 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने ना केवल संसदीय क्षेत्र में भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की अनवरत जीत का रिकॉर्ड बनाया. बल्कि पार्षद से संसदीय क्षेत्र के इतिहास में पहली महिला सांसद होने का गौरव भी हासिल किया.

मतगणना की शुरूआत से ही वह मतों की गिनती में आगे रही. हालांकि बीच-बीच में उनके मत कम होते गए, लेकिन वह मतगणना के पूरे राउंड में कांग्रेस से आगे रही. दोपहर बाद जब भाजपा प्रत्याशी की लीड एक लाख से ऊपर पहुंची तो भाजपा कार्यालय और सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा और लगभग जीत के लिए सुनिश्चित डेढ़ लाख से ज्यादा आंकड़े के बाद भाजपा कार्यालय में जीत की खुशियां मनाई जाने लगी. जीत के लिए मतो के आंकड़े सुनिश्चित होने पर भाजपा प्रत्याशी कार्यालय पहुंची. यहां भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया और भाजपा नेता और पदाधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत कर मुंह मीठा कराया. तब तक भाजपा कार्यालय में बाजे की आवाज और पटाखों की गूंज, जीत के उत्साह को बयां कर रही थी. चुनाव में जीत लगभग सुनिश्चित होने के बाद ओपन वाहन में विक्ट्री का निशान बनाते हुए भाजपा प्रत्याशी जुलुस के साथ मतदान केन्द्र की ओर रवाना हुई. जिसमें पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल भी शामिल हुए.

भाजपा प्रत्याशी की जीत के साथ ही कांग्रेस ने एक बार फिर यह सीट खो दी. हालांकि इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बीते 2019 चुनाव की अपेक्षा अच्छा रहा. वहीं दो लाखों वोटों से जीतने का दावा करने वाली भाजपा का प्रदर्शन कमजोर रहा. अपनी जीत सुनिश्चित होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ पर डटे रहे, जिसके कारण ही यह जीत सुनिश्चित हो सकी है. उन्होंने कहा कि जनता की कसौटियो और वरिष्ठो के मार्गदर्शन में बालाघाट को नई उंचाईयों तक ले जाने का वह काम करेगी. पहली ही बार में सांसद बनने और संसदीय क्षेत्र की पहली महिला सांसद बनने का भारती पारधी ने गौरव हासिल किया है.

Next Post

सोना में मजबूती

Tue Jun 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 04 जून (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तेजी लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 2330 डालर एवं चांदी 2977 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल […]

You May Like