गांधी जयंती के मौके पर सेंट्रल जेल से छह बंदी हुए रिहा

इंदौर. गांधी जयंती के अवसर पर इस साल सेट्रंल जेल से 6 कैदियों को रिहा किया गया. पिछले साल ही यह परंपरा शुरु की गई थी. इसमें विभिन्न जेलों में बंद अलग-अलग सजा याफ्ता कैदियों को रिहा किया जाता है. इन नियमों के आधार पर ही सेेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे 6 बंदियों को बुधवार को रिहा कर दिया गया. इनमें कुछ बंदी ऐसे थे, जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. जबकि कुछ बंदी ऐसे थे जिन्हें शासन की तरफ से बची हुई सजा की माफी मिल चुकी है. जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने नवभारत को बताया कि महात्मा गांधी का ध्येय वाक्य था कि अपराध से घृणा करनी चाहिए ना कि अपराधियों से, इन्ही शब्दों को चरितार्थ करते हुए पिछले साल से जेल में बंद बंदियों को छोडऩे की परंपरा शुरू हुई है. जिसका निर्वहन करते हुए बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर 6 बंदियों की रिहाई की गई है.

Next Post

दैनिक दिनचर्या में कुछ परिवर्तन कर तनाव से दूर हो सकते हैं पुलिस कर्मी: लीला बहन

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * पुलिस अधीक्षक की पहल पर पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित हुई तनाव प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला नवभारत न्यूज सीधी 2 अक्टूबर।सभागार पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी में पुलिस कर्मियों के लिए अध्यात्म द्वारा तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला […]

You May Like