*नगर,ग्राम व व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर 72 आवेदन प्राप्त हुए।*
*पत्रकारों से चर्चा में कहा आवेदकों को परेशान नहीं होने देंगे।*
*एक पेड मां के नाम अभियान में पौधारोपण किया।*
*प्रदेश में टाप 05 में आने पर जनपद सीईओ श्री दिक्षीत का किया सम्मान।*
*पेटलावद।*
विशेष जनसुनवाई का आयोजन दिनांक 16 जुलाई को पेटलावद में किया गया। जहां पर ग्रामीणों की भीड उमड पडी। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के सभी अधिकारी और विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
विशेष जनसुनवाई का आयोजन करने के उदेश्य पर बात करते हुए कलेक्टर नेहा मीना ने बताया कि पेटलावद और रामा विकासखंड से सर्वाधिक आवेदन आते है। जिन्ळें जिला कार्यालय तक आने में परेशानी होती है इसलिए यह तय किया गया कि एक सप्ताह जिला कार्यालय में और दूसरे सप्ताह किसी विकासखंड मुख्यालय पर विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया जाए।
इसी क्रम में पेटलावद जनपद सभा कक्ष में विशेष जनसुनवाई का आयोजन 16 जुलाई मंगलवार को रखा गया। प्रशासन की इस पहल का असर देखने को मिला, बिना प्रचार प्रसार के ही जन सुनवाई में सैकडों ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के नागरिक पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याएं रखी गई। इसके साथ ही कई ग्रामीण तो एकत्रीत हो कर आए और गांव की समस्याओं को कलेक्टर के सामने रखा गया।
पेटलावद नगर के सराफा व्यापारी संगठन के द्वारा दिन दहाडे सराफा व्यापारी के साथ हुई लुट के प्रयास को लेकर आवेदन दिया जिसमें आरोपीयों को पकडने और सजा देने की बात कही गई और सराफा व्यापारीयों को सुरक्षा प्रदान की जाए।आए दिन कोई न कोई घटना व्यापारियों के साथ होती रहती है। उन पर रोक लगाई जाए।
महिला बाल विकास विभाग में की गई नियुक्ति में फर्जी तरीके से नियुक्ति के संबंध में आवेदन प्राप्त होने पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे कर व्यवस्था सुधारने के लिए कहा गया।
वहीं एक रसोईयन के द्वारा 7 माह से वेतन नहीं दिये जाने और हटाये जाने को लेकर आवेदन दिया गया जिसके लिए बीआरसी को निराकरण का निर्देश दिया गया।
*मोबाईल टावर हटाया जाए।*
वहीं पेटलावद नगर में कुजंगली के रहवासीयों ने मोबाइल टावर के कारण हो रही परेशानी को लेकर आवेदन दिया और टावर को हटाने की मांग की गई। रहवासियों ने अपने आवेदन में रसूख से लगाये गये टावर के कारण रहवासीयों को बीमारी का खतरा बढ रहा है और 3 से अधिक लोगों को केंसर हो चुका है। इस हेतु टावर हटाया जाये।
*अतिक्रमण हटाने को लेकर योजना बनाये*
नगर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर चंदन एस भंडारी के द्वारा आवेदन दे कर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आवेदन दिया गया। पेटलावद नगर की महती समस्या है नगर का बढता अतिक्रमण मुख्य मार्ग पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है और नगर का मुख्य चौराहे पर बडी समस्या का सामना करना पडता है। इसके निराकरण हेतु मुहिम चलाने की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर द्वारा सीएमओ को निर्देश दे कर अतिक्रमण की समस्या हल करने हेतु कहा गया।
सब्सिडी खाते में नहीं डालने पर एक आवेदक द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा की भी शिकायत की गई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर को बुलाकर समस्या हल करने के निर्देश दिए
इसके साथ ही अन्य कई ग्रामों की समस्या को लेकर आवेदन दिये गये। जिसमें लगभग 72 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण करने के लिए विभागों को जवाबदारी सौंपी गई।
*प्रदेश में टाप 05 में आने पर सीईओ को प्रशंसा पत्र।*
जनपद पंचायत पेटलावद के सीईओ राजेश दिक्षीत को लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के लिए पेटलावद केंद्र का प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया था। जहां इन्होंने दिनांक 12.07.2024 के आवेदनों के निराकरण में प्रदेश स्तर पर टाप -05 में स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए उनका प्रशंसा पत्र दे कर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
*पत्रकारों से चर्चा की।*
जनसुनवाई के बाद कलेक्टर द्वारा पत्रकारों से चर्चा की गई जिसमें उन्होंने आयोजित विशेष जनसुनवाई के उदेश्य के बारे में बताया और लगातार जनसुनवाई के आयोजन किये जाने की बात कही।
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि माही के विषय में अतिक्रमण को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर उसका निराकरण करने के प्रयास करेगें। इसके साथ ही सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने कहा कि किसी दिन अचानक अस्पताल का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।
इसके साथ ही ग्रामीण स्तर तक प्रशासन की पहुंच के लिए आने वाले दिनों में राजस्व के महाअभियान के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर निराकरण करना हमारा लक्ष्य रहेगा।
एक पेड मां के नाम अभियान के बारे में बताते हुए सभी से अपील की है कि सभी इस अभियान से जुडे और पौधे लगाए तथा उनका ध्यान रख कर उन्हें एक बडा पेड बनाये।
नगरीय क्षेत्रो में मास्टर प्लान के तहत अतिक्रमण हटाने के लिए सभी सीएमओ को निर्देश देंगे और अतिक्रमण मुक्ति को लेकर प्लान बनाये जाएगें।
सारंगी टप्पा तहसील के नायब तहसीलदार द्वारा धमकी देने के आरोप को लेकर कहा इस मुद्दे को हम गंभीरता से लेंगे प्रथम दृष्टया इसकी जांच की जाएगी इसके पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी।
*पौधारोपण किया गया।*
एक पेड मां के नाम अभियान के तहत जनपद पंचायत पेटलावद परिसर में एक पौधा कलेक्टर द्वारा लगाया गया।इस मौके पर एसडीएम अनिल राठौड, जिला पंचायत सीईओ, तहसीलदार हुकमसिंह निगवाल,जनपद पंचायत सीईओ राजेश दिक्षीत,डीपीसी रालु सिंह सिंगाड,बीआरसी रेखा गिरी सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।