रीवा में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया आरोप

नवभारत न्यूज

रीवा, 31 अगस्त, रीवा में जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हो गई. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में मृतक महिला राखी यादव के भाई प्रेम कुमार यादव निवासी ग्राम नंदीपुरा चौकी शाहपुर थाना सेमरिया ने बताया कि मेरी बहन की शादी 7 साल पहले करहिया में हुई थी. बीते दिनों मेरी बहन मायके आई हुई थी. जिसे जीजा जबरन घर ले गए. हाल ही में छोटी बहन की शादी हुई है. जिसके तिलक में हमने भेंट के तौर पर एक लाख रुपए दिए है. जिसके बाद से मेरे बड़े जीजा धीरज यादव भी 1 लाख रूपए की मांग कर रहे थे. वे इसी बात को लेकर नाराज थे, आए दिन मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे. वही महिला के पति धीरज यादव का कहना है कि मेरी शादी 2015 में हुई थी. आज तक मैंने दहेज की मांग नहीं की है. अब भला मैं दहेज की मांग क्यों करूंगा. मैं दूध बेचने का काम करता हूं, सुबह शहर आ जाता हूं. रात को 10 बजे घर लौट कर जाता हूं. मुझे गांव के ही एक पटेल जी ने फोन किया था कि जल्दी आ जाओ तुम्हारी पत्नी ने जहर खा लिया है. इसके बाद मैं घर पहुंचा और पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया. सेमरिया थाना प्रभारी के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं, मामले की विवेचना अभी जारी है.

Next Post

मंदसौर की बच्चियों के लिये सांसद गुप्ता ने ट्रेन रुकवाई

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंदसौर। पार्षद और समाजसेवी सुनील बंसल ने बताया कि बड़ौदा में तेज बारिश में मंदसौर की बच्चियां जो पढऩे के लिए वहां पर हैं अत्यधिक वर्षा के कारण जहां पर जिस हॉस्टल में वह रह रही थी […]

You May Like

मनोरंजन