जबलपुर: गौरीघाट थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट की वाहन पार्किंग में 75 साल के बुजुर्ग ने 12 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और बैड टच किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक गौरीघाट थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में डी श्रीनिवास भारती 70 वर्षीय रहते है जो एक विभाग से सेवानिवृत्त है।
जब बच्ची पार्किग स्थल पर खेल रही थी तभी वे पहुंचा औरबच्ची को अपने पास बुलाकर बातचीत करने लगा इसके बाद अश्लील हरकतें की। बच्ची रोने लगी तो वे वहां से भाग निकला। बाद में बच्ची रेा-रोते घर पहुंची और आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवत कराया। गौरीघाट थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है आरोपित की तलाश जारी है
