आवारा कुत्तों के हमले से 13 साल की बच्ची की मौत

सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में आज शाम चार बजे एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ आवारा कुत्तों के झुंड ने 13 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना तब हुई जब बच्ची अपनी एक सहेली के साथ खेत गई हुई थी।

कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत समनापुर गाँव की 13 साल की अवनी विनोखे अपनी एक सहेली के साथ खेत घूमने गई थी। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। हमले से घबराई एक बच्ची भागकर घर पहुँची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँचे तब तक कुत्ते बच्चे को बहुत बुरी तरह घायल कर चुके थे,बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कान्हीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गाँव में शोक का माहौल है।

Next Post

शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों के विरोध के बाद बेदखली के आदेश

Fri Sep 5 , 2025
मंडला। नारायणगंज तहसील के ग्राम टिकरिया में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया है। ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद तहसीलदार नारायणगंज ने अवैध कब्जाधारी राजकुमारी धुर्वे को शासकीय भूमि से बेदखल […]

You May Like