
सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में आज शाम चार बजे एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ आवारा कुत्तों के झुंड ने 13 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना तब हुई जब बच्ची अपनी एक सहेली के साथ खेत गई हुई थी।
कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत समनापुर गाँव की 13 साल की अवनी विनोखे अपनी एक सहेली के साथ खेत घूमने गई थी। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। हमले से घबराई एक बच्ची भागकर घर पहुँची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँचे तब तक कुत्ते बच्चे को बहुत बुरी तरह घायल कर चुके थे,बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कान्हीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गाँव में शोक का माहौल है।
