भोपाल:राजधानी में राधारमण समूह का वार्षिक सांस्कृतिक और खेल महोत्सव ‘विहान’ आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 6 से 8 मार्च तक समूह के रातीबड़ स्थित परिसर में होगा. तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेंगे।
संगीत प्रेमियों के बीच खास पहचान
इस वर्ष विहान फेस्ट का सबसे बड़ा आकर्षण मशहूर गायक साहिल सोलंकी होंगे, जो उद्घाटन दिवस पर अपनी शानदार लाइव परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे। साहिल सोलंकी, जो अपनी दमदार आवाज और ऊर्जावान प्रस्तुतियों के लिए जाने जाते हैं, ने ‘सारेगामापा’, ‘इंडियन आइडल’ और ‘द वॉयस इंडिया’ जैसे प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। उन्होंने कई बॉलीवुड और इंडिपेंडेंट गानों को अपनी आवाज दी है. फ़िल्मी गानों से संगीत प्रेमियों के बीच खास पहचान बनाई है। उनकी परफॉर्मेंस विहान फेस्ट के माहौल को और भी रोमांचक बना देगी।
सेगमेंट में प्रस्तुतियां
आर्ट्स विला, कल्चरल और टेक्निकल सेगमेंट में प्रस्तुतियां होंगी. जिसमें आर्ट्स विला में रंगोली, मेहंदी, फेस पेंटिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पोस्टर मेकिंग और नेल आर्ट जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। कल्चरल सेगमेंट में सिंगिंग, डांसिंग, फैशन शो, बैंड शो और स्किट का आयोजन होगा। टेक्निकल सेगमेंट में लैन गेमिंग, फोटोग्राफी, पेपर प्रेजेंटेशन, प्रोग्राम राइटिंग, एक्सटेम्पोर और डिबेट जैसी प्रतिस्पर्धाएं शामिल होंगी।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, “विहान फेस्ट वर्ष दर वर्ष नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और एक यादगार अनुभव प्राप्त करने का अवसर है, जिसका उन्हें पूरे वर्ष इंतजार रहता है। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।”