
शहडोल, 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में शहडोल-रीवा राजमार्ग के भैंसहा तिराहे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार जीजा-साले की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले में जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के भैंसहा तिराहे पर कल रात किसी वाहन ने एक मोटरसायकल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसायकल सवार छोटू सिंह गोंड़ (25) और उसके बहनोई बबलू सिंह गोंड़ (36) की मौत हो गई। घटना की सूचना एक राहगीर ने रात 2 बजे पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औ शवों को जयसिंहनगर अस्पताल भिजवाया गया। आज मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
