फिल्म सरफिरा का पहला गाना ‘मार उड़ी’ रिलीज़

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सरफिरा का पहला गाना मार उड़ी रिलीज हो गया है।

अपनी आगामी फिल्म सरफिरा के टरेलर रिलीज़ के बाद जंगली म्यूजिक और फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला ट्रैक ‘मार उड़ी’ रिलीज किया है।यदु कृष्णन, सुगंध शेकर, हेस्टन रोड्रिग्स और अभिजीत राव द्वारा स्वरबद्ध किया गया और मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखित, ‘मार उड़ी’ साहस की भावना का प्रतीक है। गाने में जी.वी. प्रकाश कुमार का कम्पोजीशन है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, ‘सरफिरा’ एक मनोरंजक कहानी है जो स्टार्ट-अप और विमानन की दुनिया पर प्रकाश डालती है। सच्ची कहानियों और कैप्टन गोपीनाथ की किताब ‘सिंपलीफ्लाई ‘ से प्रेरित यह फिल्म धैर्य और दृढ़ता की एक जबरदस्त तस्वीर पेश करती है। अक्षय कुमार वीर जगन्नाथ म्हात्रे की भूमिका निभा रहे हैं, जो ग्रामीण महाराष्ट्र का एक दूरदर्शी व्यक्ति है जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। परेश रावल, राधिक्का मदान और सीमा बिस्वास इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

जी.वी प्रकाश ने कहा, ‘सरफिरा’ के लिए म्यूजिक देना वास्तव में बहुत ही अनुभव रहा है। ‘मार उड़ी’ एक ऐसा ट्रैक है जो फिल्म के दिल और आत्मा को दर्शाता है – यह उभरने के बारे में है चुनौतियों से ऊपर और खुद पर विश्वास करते हुए हम दर्शकों को यह गीत महसूस करने के लिए उत्साहित हैं।

गीतकार मनोज मुन्तशिर शुक्ल ने कहा, मार उड़ी’ के लिए गीत लिखना अपने आप में एक यात्रा थी। गाने के बोल बड़े सपने देखने के जज्बे को और सारी बाधाओं पर विजय पाने की अदम्य भावना को दर्शाती है, जो ‘सरफिरा’ का सार है। मुझे उम्मीद है कि श्रोताओं को गीत में उतनी ही प्रेरणा मिलेगी जितनी मुझे इसे लिखने में मिली थी।

सुधा और शालिनी उषादेवी द्वारा लिखित, पूजा तोलानी के डायलॉग और जी.वी. प्रकाश कुमार म्यूजिक के साथ , सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा किया गया है।यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Next Post

बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक : आलमगीर

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका (वार्ता) बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को उचित चिकित्सा के लिए विदेश जाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण वह […]

You May Like