झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गया बदमाश 

महिला समेत कई लोगों का सामान चोरी

भोपाल, 22 सितंबर. भोपाल रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति के बीच कोच के गेट पर खड़े एक युवक के हाथ पर बदमाश ने झपट्टा मारकर मोबाइल गिराया और फिर उठाकर भाग निकला. इधर एक महिला समेत कई अन्य यात्रियों का सामान चोरी हो गया. जानकारी के अनुसार शहडोल निवासी संदीप कुमार बैस रीवांचल एक्सप्रेस में सवार हुए थे. वह अपना मोबाइल फोन हाथ में लेकर कोच के गेट पर खड़े हुए थे. रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन चलने के कुछ देर बाद ही जमीन पर खड़े बदमाश ने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल गिराया और उठाकर भाग निकला. लूटे गए मोबाइल की कीमत 12 हजार रुपए बताई गई है. इसी प्रकार नरसिंहपुर निवासी सुधीश मेहरा अपने चाचा का इलाज करवाने के लिए भोपाल आया था. रात होने के कारण दोनों लोग रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर रुक गए. इस दौरान सुधीश ने अपना मोबाइल चार्जिंग पाइंट पर लगा दिया था. कुछ देर बाद देखा तो मोबाइल चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 11 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सफर में महिला का पर्स चोरी

भोपाल के अवधपुरी में रहने वाली रश्मि शर्मा भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन से भोपाल आ रही थी. रात करीब पौन चार बजे सीहोर से ट्रेन चलने पर उन्होंने अपना पर्स सीट पर रख दिया था. कुछ समय बाद देखा तो पर्स गायब था. चोरी गए पर्स में एक मोबाइल फोन, इयरपोड, आधार कार्ड, पैनकार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड, 1000 रुपए नकदी समेत अन्य सामान रखा हुआ था.

बर्थ पर रखा पिट्ठू बैग चोरी

इंदौर निवासी महादेव मालवा एक्सप्रेस में इंदौर से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना पिट्ठू बैग बर्थ पर रखा था. संत हिरदाराम नगर स्टेशन आने पर वह वॉशरूम चले गए. वापस लौटे तो बर्थ पर रखा बैग गायब था. बैग में एक मोबाइल फोन, पीएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड और इस्तेमाली कपड़े समेत अन्य सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

नदी के बहाव में फसी कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 22 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत दान खेड़ी गांव के पास बीना नदी में एक के कार फस जाने की सूचना पर पुलिस सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया […]

You May Like