सतना:मैहर में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मेले के ठीक पहले मैहर में पुलिस कर्मियों की पदस्थापना में बदलाव किए गए हैं। मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने एक सहायक उप निरीक्षक एवं चार प्रधान आरक्षकों समेत 16 पुलिस कर्मियों के थानों में फेरबदल किया है। एसपी ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।जारी आदेश के अनुसार, एएसआई समरजीत कोल को अमरपाटन थाना से नादन देहात थाना भेजा गया है। प्रधान आरक्षक प्रमोद गौतम को देवी जी मंदिर चौकी से बदेरा , विनोद सिंह बघेल को बदेरा से देवी जी चौकी , रवि सिंह को थाना नादन देहात से थाना अमरपाटन तथा सूर्यभान सिंह टेकाम को पुलिस लाइन से थाना रामनगर स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह आरक्षक संतोष राय को पुलिस लाइन से अमरपाटन , भागवत पांडेय को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी झुकेही थाना अमदरा , पवन कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली मैहर ,सन्नी छारी को सीएसपी कार्यालय मैहर से रामनगर ,मुद्रिक साकेत को पुलिस लाइन से रामनगर ,संजय यादव को रामनगर से पुलिस लाइन तथा मोहित वैष्णव को पुलिस लाइन से कोतवाली मैहर स्थानांतरित किया गया है।
महिला आरक्षकों के भी ट्रांसफर
मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने महिला आरक्षकों के भी ट्रांसफर किए हैं। आदेश के मुताबिक, महिला आरक्षक शिवालिका अवस्थी को पुलिस लाइन से सीएसपी मैहर कार्यालय भेजा गया है जबकि सविता शर्मा को पुलिस लाइन से रामनगर , इंदु सिंह को पुलिस लाइन से थाना अमदरा तथा राजेश्वरी पांडेय को एसडीओपी अमरपाटन कार्यालय से थाना अमरपाटन भेजा गया है।