इसी तरह आरक्षक संतोष राय को पुलिस लाइन से अमरपाटन , भागवत पांडेय को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी झुकेही थाना अमदरा , पवन कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली मैहर ,सन्नी छारी को सीएसपी कार्यालय मैहर से रामनगर ,मुद्रिक साकेत को पुलिस लाइन से रामनगर ,संजय यादव को रामनगर से पुलिस लाइन तथा मोहित वैष्णव को पुलिस लाइन से कोतवाली मैहर स्थानांतरित किया गया है।
महिला आरक्षकों के भी ट्रांसफर
मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने महिला आरक्षकों के भी ट्रांसफर किए हैं। आदेश के मुताबिक, महिला आरक्षक शिवालिका अवस्थी को पुलिस लाइन से सीएसपी मैहर कार्यालय भेजा गया है जबकि सविता शर्मा को पुलिस लाइन से रामनगर , इंदु सिंह को पुलिस लाइन से थाना अमदरा तथा राजेश्वरी पांडेय को एसडीओपी अमरपाटन कार्यालय से थाना अमरपाटन भेजा गया है।