भोपाल:बिलखरिया इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान के मुताबिक इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय महिला गृहणी है. रविवार की रात करीब दस बजे वह अपने घर में टीवी देख रही थी, जबकि दरवाजा अटकाया हुआ था. इसी बीच द्वारिका प्रसाद नामक युवक घर के अंदर घुस गया.
उसने दरवाजे को वापस लुढ़काया और टीवी की आवाज तेज करने के बाद महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला ने विरोध किया तो द्वारिका उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. घर से टीवी की तेज आवाज सुनकर महिला के देवर पहुंचा और द्वारिका को घसीटकर बाहर ले गया. रात होने के कारण पीडि़ता थाने नहीं गई थी. अगले दिन पति के घर लौटने पर उसने घटना की जानकारी दी और बाद में थाने जाकर द्वारिका के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
नौवीं की छात्रा से अश्लील हरकत
इधर गांधी नगर पुलिस ने स्कूली छात्रा की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी नौवीं कक्षा में पढ़ती है. फिरोज नामक युवक काफी दिनों से पीछा कर उसे परेशान कर रहा था. सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे किशोरी पास की दुकान पर जा रही थी, तभी फिरोज ने उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा. किशोरी ने शोर मचाया तो उसेक परिजन पहुंचे, इसके पहले आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है