गोपाल मंदिर विवाह आयोजन पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

इंदौर: श्री गोपाल मंदिर में बिना अनुमति के विवाह आयोजन को लेकर उपजे विवाद के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने मंदिर के प्रबंधक के.एल. कौशल की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। साथ ही माफी ऑफिसर डेप्युटी कलेक्टर विनोद राठौर को भी उनके प्रभारी पद से हटा दिया गया है।

माफी अधिकारी का प्रभार अब संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पांडे को अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर कलेक्टर को श्री गोपाल मंदिर में विवाह समारोह के आयोजन के संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय परिसरों में बिना शासन की अनुमति के किसी भी प्रकार की गतिविधियों का संचालन प्रतिबंधित है।

Next Post

ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत

Tue Jan 14 , 2025
नरसिंहपुर 14 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज तेज रफ्तार ट्रेक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गाडरवारा थाना क्षेत्र के बोहानी गांव में दोपहर के समय राघवनगर तिराहे पर तेज रफतार ट्रेक्टर के पलटने से चालक सतीश मेहरा की मौके पर […]

You May Like