वडोदरा (वार्ता) एश्ली गार्डनर (दो विकेट/ 52 रन) और डिएंड्रा डॉटिन (दो विकेट/ नाबाद 33) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने रविवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्युपीएल) के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को छह विकेट से हरा दिया।
यूपी वॉरियर्ज के 143 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में मात्र दो रन के स्कोर अपने दो विकेट गवां दिये। इसके बाद कप्तान एश्ली गार्डनर ने लॉरा वुलफार्ट के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। नौ ओवर में सोफी एकल्सटन ने लॉरा वुलफार्ट (22) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद 12वें ओवर में तालिया मैक्ग्रा ने एश्ली गार्डनर को आउट कर पवेलियन भेज दिया। एश्ली गार्डनर ने 32 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (52) रनों की पारी खेली। डिएंड्रा डॉटिन 18 गेंदों में (33) और हरलीन देओल 30 गेंदों में (34) रन बनाकर नाबाद रही। गुजराज जायंट्स ने 18 ओवर में 144 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
यूपी वॉरियर्ज की ओर से सोफी एकल्सटन ने दो विकेट लिये। ग्रेस हैरिस और तालिया मैक्ग्रा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे हपले आज यहां गुजराज जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे (15) का विकेट गवां दिया। अगले ही ओवर में एश्ली गार्डनर ने दिनेश वृंदा (छह) को बोल्ड कर यूपी को दूसरा झटका दिया। इसके बाद उमा छेत्री और कप्तान दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में उमा छेत्री, डिएंड्रा डॉटिन की गेंद पर प्रिया मिश्रा के हाथो लपकी गई। उमा छेत्री ने 27 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 24 रन बनाये। तालिया मैक्ग्रा (शून्य), ग्रेस हैरिस (चार), श्वेता सहरावत (16) और सोफ़ी एकल्सटन (दो) रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (39) रनों की पारी खेली। उन्हें 16वें ओवर में प्रिया मिश्रा ने आउट किया। साइमा ठाकोर (15) रन आउट हुई । अलाना किंग 14 गेंदों में (19) नाबाद रही। यूपी वॉरियर्ज ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाये।
गुजरात जायंट्स की ओर से प्रिया मिश्रा ने तीन, डिएंड्रा डॉटिन और एश्ली गार्डनर ने दो-दो विकेट लिये। काश्वी गौतम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।