जीतेन्द्र को प्रतिष्ठित ‘ज्येष्ठ नागरिक’ सम्मान से सम्मानित किया गया

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार जीतेन्द्र को ‘ज्येष्ठ नागरिक’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

जीतेन्द्र को हाल ही में खासदार जेष्ठ नागरिक संकुलन महोत्सव में जेष्ठ नागरिक के रूप में सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में जीतेन्द्र के भारतीय सिनेमा में दिए गए योगदान को सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। उनके साथ कई खास मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई। ज्येष्ठ नागरिक सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

कार्यक्रम में मंत्री नितिन गडकरी ने जीतेन्द्र की जबरदस्त उपलब्धियों की तारीफ की और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के उनके लगातार किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

जीतेन्द्र ने कहा,मैं पूरे 18 साल गिरगांव की चॉल में रहा। वहां की छोटी-सी दुनिया में इतना प्यार मिला कि आज भी वो यादें दिल में बसी हैं। अब मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन यदि मुझसे पूछा जाए कि मेरी ज़िंदगी का सबसे सुनहरा दौर कौन-सा था, तो मैं बिना सोचे कहूंगा,वो चॉल वाले दिन। मैं एक जूनियर आर्टिस्ट था, और मेरा पहला ब्रेक भी मुझे इसी वजह से मिला क्योंकि शांता राव बाप को ये मज़ेदार लगा कि एक पंजाबी लड़का इतनी साफ़ मराठी कैसे बोल सकता है। असल में, मैं सिर्फ़ 15 दिन का था जब मेरी माँ मुझे बॉम्बे, गिरगांव लेकर आई थीं, और 18 साल तक वहीं पला-बढ़ा। सच कहूं तो मैं किसी भी चीज़ से ज़्यादा महाराष्ट्रियन हूँ। आज ये सम्मान पाकर दिल भर आया है। आप सबका दिल से शुक्रिया।

Next Post

‘केसरी चैप्टर 2’: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को रिलीज होगी

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को रिलीज होगी। भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास के सबसे जघन्य अध्याय जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी जल्द ही […]

You May Like