भोपाल। राजधानी भोपाल में मौसम में बदलाव के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। शहर में मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। मच्छरों के बढ़ने से जय प्रकाश चिकित्सालय (जेपी अस्पताल) में मच्छर जनित मरीजों की संख्या में वृद्धि दिखी है। अस्पताल में डेंगू, मलेरिया और वायरल के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। रोजाना दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। खासतौर पर पर झुग्गी बस्तियों और निचले इलाकों से मलेरिया के मरीज अधिक आ रहे हैं। इसके अलावा वायरल बुखार के मामलों में भी तेजी से वृद्धि हुई है। अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज वायरल बुखार के लक्षणों के साथ भी पहुंच रहे हैं। जिसके बाद जेपी अस्पताल में विशेष वार्ड और अतिरिक्त डॉक्टर की व्यवस्था की गई है।
सुझाव
नगर निगम को शहर में नियमित रूप से फॉगिंग करना चाहिए और जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या है उसे दूर किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, लोगों को मच्छरों से बचाव के बारे में जागरूक करना भी आवश्यक है। अपने घरों और आस-पास सफाई रखें और मच्छरों से बचाव के उपायों का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इनका कहना
जेपी अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, मरीजों की जांच और उपचार के लिए विशेष वार्ड बनाए गए हैं।जिससे मरीज़ के इलाज में देरी ना हो सके।
– राकेश श्रीवास्तव,सिविल सर्जन