ग्वालियर। माघ पूर्णिमा कल बुधवार को मनाई जाएगी। माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म पर उमड़ रही है। हालात यह है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें तो फुल चल ही रही हैं। वहीं प्लेटफार्मों पर भी पांव रखने तक की जगह नहीं है। रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रियों को जगह नहीं मिल पा रही हैं। ट्रेनों के कोचों के साथ टॉयलेट भी यात्रियों से ठसाठस भरे हुए हैं।
हालात यह हैं कि श्रद्धालुओं की भीड़ कोचों के गेट पर लटककर यात्रा करने को मजबूर हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी है कि जिसे जो साधन मिल रहा है उसी में सवार होकर प्रयागराज रवाना हो रहा है। बस स्टेंड से तीन बसें दोपहर तक प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहीं बड़ी संख्या में यात्री झांसी, आगरा और इटावा पहुंचकर प्रयागराज के लिए ट्रेनें पंकड़ रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में यात्री किराए पर टैक्सी लेकर महाकुंभ में स्नान के लिए रवाना हुए।
मंगलवार को दो ट्रेनें प्रयागराज गई। इनमें से पहली ट्रेन दोपहर बाद रवाना हुई। हालांकि स्पेशल ट्रेन भीड़ के हिसाब से चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं रात 9 बजे जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस मंगलवार सुबह तीन बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुई। हालात यह थे कि बुंदेलखंड के टॉयलेट भी यात्रियों की भीड़ से ठसाठस भरे हुए थे। यात्रियों को ट्रेन में सवार करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ को जमकर मशक्कत करनी पड़ी। जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ प्लेटफार्मों पर भी लगातार गश्त कर रहा है। रेलवे स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि रिजर्व कोचों में महाकुंभ जाने वाले यात्री सवार न हो सकें।