10 हजार की रिश्वत लेते सहायक ग्रेड-3 रंगे हाथ गिरफ्तार

छतरपुर। जनपद पंचायत बड़ामलहरा के संबल शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी मुकेश वर्मा को लोकायुक्त सागर की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई जनपद कार्यालय के मीटिंग हॉल में हुई।

मामला संबल योजना की सहायता राशि से जुड़ा है। सलैया निवासी संबल कार्डधारी राहुल लोधी की 23 सितंबर 2024 को मृत्यु हो गई थी। योजना के तहत परिजनों को 2 लाख रुपए मिलना था, लेकिन मुकेश वर्मा ने राशि जारी करने के बदले 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी।

शिकायत मृतक के चाचा राजेंद्र सिंह लोधी ने लोकायुक्त सागर में दर्ज कराई। निरीक्षक रंजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम बनाई गई और तय योजना के अनुसार शिकायतकर्ता ने 10 हजार रुपए मीटिंग हॉल में दिए। जैसे ही वर्मा ने रुपए लिए, टीम ने दबोच लिया।

लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद जनपद पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया, कई कर्मचारी मौके से गायब हो गए और शाखाओं के दरवाजे बंद कर दिए गए।

Next Post

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकी हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Thu Aug 14 , 2025
इस्लामाबाद, 14 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में गुरुवार तड़के आतंकवादियों ने एक पुलिस मोबाइल वैन पर गोलीबारी की जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आज तड़के अपर दीर जिले में […]

You May Like