सुक्ता खुर्द में 2 से 14 फरवरी तक आयोजित
नवभारत न्यूज,
बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र स्थित सुक्ता खुर्द में प्रसिद्ध शिवा बाबा का वार्षिक मेला 2 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। तैयारियों का जायजा लेने नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा के साथ शनिवार को मेला स्थल का दौरा किया। मेला समिति के अध्यक्ष रूप सिंह पवार ने बताया कि 6 एकड़ क्षेत्र में फैले मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मेला परिसर में 24 घंटे पुलिस जवान तैनात रहेंगे और एक अस्थायी पुलिस चौकी भी स्थापित की जाएगी। शिवा बाबा मंदिर और मां जगदंबा मंदिर परिसर में 8 तथा अन्य स्थानों पर 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में 300 से अधिक दुकानें लगेंगी, जिनमें झूले, सर्कस,साज.सज्जा, खिलौने और मिठाई की दुकानें शामिल हैं। दुकानों के लिए 30 जनवरी से जगह का आवंटन शुरू होगा। वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
मान्यता के अनुसार शिवा बाबा के मंदिर में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। इस कारण खंडवा, खरगोन, बड़वानी,इंदौर, झाबुआ,धार के साथ.साथ महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं। दस दिवसीय मेले में प्रतिदिन विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में धूलकोट तहसीलदार उदयसिंह मंडलोई, निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले, चौकी प्रभारी कमल मोरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।