2029 में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा पाकिस्तान में लहराएंगे भारत का ध्वज

महाकाल दर्शन करने उज्जैन आये टी राजा ने हिंदुत्व पर बे- बाकी से दिया बयान

उज्जैन: हिंदुत्व के मुद्दे पर मुखर होकर बयान देने वाले टी राजा गुरुवार को महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आए. उन्होंने दर्शन पूजन के पश्चात मीडिया से चर्चा में एक बार फिर बयानों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2029 तक भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा और भारत पाकिस्तान में भी झंडा लहराएगा.टी राजा हैदराबाद के गोश महल से बीजेपी के विधायक हैं. बाबा महाकाल के दर्शन करने के पश्चात मीडिया से चर्चा में टी राजा ने कहा कि महाकाल मंदिर के आसपास मुसलमान की दुकान नहीं होना चाहिए. मंदिर से दूर 50 किलोमीटर तक उनकी दुकान होना चाहिए.

मुस्लिमों की दुकानो का सर्वे
महाकाल मंदिर के पूरे क्षेत्र में इनकी होटल या कोई भी शॉप ना हो इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी मैं निवेदन करूंगा जिला प्रशासन को सर्वे करना चाहिए कि मुस्लिमों की दुकानों में होटल में क्या पका रहे हैं, क्या बेचा जा रहा है यह सब जांच की जाना चाहिए.

संभल पर भी हुए मुखर
विधायक टी राजा ने उत्तर प्रदेश के संभल की मस्जिद के सर्वे पर भी बयान देते हुए कहा कि पुलिस टीम पर जो हमला और पथराव किया गया है, गोली चलाई गई है. 4 लोग मारे गए. यह बहुत गलत हुआ. यदि गलत नहीं है तो फिर डर काहे का है. सर्वे हो जाना देना चाहिए. सचमुच में शंकर का मंदिर बाहर आ जाएगा. यह नहीं टी राजा ने कहा कि संभल की मस्जिद भी हटेगी और मंदिर भी बनेगा.

जिहादियों का कब्जा
बांग्लादेश में जिहादियों का कब्जा हो चुका है, हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है उन्हें जेल में डाला जा रहा है. इस्कॉन मंदिर के प्राचीन मंदिरों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है जो कि गलत है. बांग्लादेश की सरकार नहीं संभली तो भारत बड़ी कार्रवाई करेगा.

मोदी को शक्ति दे भगवान
गुरुवार को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आये विधायक टी राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी प्रार्थना करता हूं कि वह शक्तिशाली बने भारत बुलंदी पर है उसे और ऊंचा ले जाएं, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें, गौ हत्या, लव जिहाद, लैंड जिहाद बंद हो धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगे, सनातन धर्म के लोग सुरक्षित रहें

Next Post

वार्षिक निरीक्षण पर दमोह पहुंचे डीआईजी

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: वार्षिक निरीक्षण पर दमोह पहुंचे अति पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) श्री सुनील कुमार जैन, दमोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी,सीएसपी अभिषेक तिवारी, आरआई हेमंत बरहैया, […]

You May Like