सरई नगर में घंटो जाम से आए दिन हो रहे लोग परेशान

अतिक्रमण को हटाने में नगर परिषद दिख रही है निष्क्रिय

नवभारत न्यूज

सरई 2 जुलाई। सरई नगर में रोजाना लंबा जाम लगने का मुख्य कारण अतिक्रमण है । यहां के व्यापारी अपने दुकान के सामने भारी वाहन को घटों तक खड़ा करवा कर समान परिवहन कराते हैं। जिसके कारण एक तरफ सड़क जाम हो जाती है।

वही दूसरा कारण सरई में बस स्टैंड न होने के कारण सवारी बसे घंटो तक रोड में खड़ी रहती है। वही रोड के चारों तरफ ऑटो रिक्शा आपको हमेशा खड़े दिखाई देंगे। साथ ही तीसरा वजह सब्जी मंडी न होने के वजह से एवं कुछ लोगों द्वारा रोड के दोनों तरफ अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण किए हुए हैं। लेकिन फिर भी कई भारी वाहनों गाड़ियों का दिन भर आवागमन लगा रहता है। जिसके चलते बराबर जाम की स्थिति बनी रहती हैं। बीते दिन सरई नगर परिषद के द्वारा बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए सूचना एवं रोड को नापित कर चिन्हित किया गया था। लेकिन अभी तक सब कुछ दिखावा ही साबित हुआ है। यहां बताते चले की आज से नहीं आज 5 वर्षों से सरई बाजार का अतिक्रमण मुक्त करने में शासन-प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोक दी थी।

Next Post

लॉयन्स समर्पण ने ६० से अधिक चिकित्सकों का किया सम्मान

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। लिंक अस्पताल में डॉक्टर्स डे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के 60 से अधिक प्रतिष्ठित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लायन सुनील अरोरा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और विशिष्ट […]

You May Like