*विजयपुर* युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा और नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक विनोद चतुर्वेदी के निर्देशानुसार ब्लॉक विजयपुर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शिवांश युवक मंडल विजयपुर के द्वारा ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी पब्लिक स्कूल मंडी विजयपुर के खेल प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें बालकों की 200 मीटर दौड़, गोला फेंक एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी ओर बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़, गोला फेंक एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालकों की 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पोमोलॉजिस्ट एग्रीकल्चर अकादमी के छात्र प्रिंस मुद्गल ने प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर दूसरा स्थान और तीसरा स्थान आकाश धाकड़ एवं मुकेश कुशवाहा ने प्राप्त किया और इसके बाद बालकों की गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोमोलॉजिस्ट एग्रीकल्चर अकादमी के छात्र समीर खान ने प्रथम स्थान, रवि कुशवाह ने द्वितीय स्थान तथा प्रिंस मुद्गल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके बाद बालक वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजीव गांधी पब्लिक स्कूल की टीम को विजेता घोषित किया गया वही दूसरी ओर पोमोलॉजिस्ट एग्रीकल्चर अकादमी की टीम उपविजेता रही इसके बाद में बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सना खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर सुमन कुशवाह ने द्वितीय स्थान एवं कनिष्का रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके बाद बालिकाओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में खुशी बाथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर कनिष्का रजक ने द्वितीय स्थान एवं सना खान तृतीय स्थान प्राप्त किया और इसके बाद बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दो टीमों ने सहभागिता ली जिसमें राजीव गांधी पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही और बंशीधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम उपविजेता रही। इस दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरीशंकर गर्ग, शिक्षक अविनाश शर्मा, शिक्षक संजीव बंसल, राजीव गांधी पब्लिक स्कूल के संचालक सुनील तिवारी, पशु चिकित्सक भूरा कुशवाह उपस्थित रहे। वहीं इस प्रतियोगिता में मैच रेफरी के रूप में खरवेंद्र शर्मा एवं विशाल शर्मा की प्रतियोगिता को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रही। इसके अतिरिक्त शिवांश युवक मण्डल से हेमंत शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ भूरा कुशवाह, राजीव गांधी स्कूल के संचालक सुनील तिवारी उपस्थित रहे एवं विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल तथा शील्ड वितरित की गई। शिवांश युवक मण्डल की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त हेमंत शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार भारद्वाज, वरुण शर्मा, दोजीराम जाटव, विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे।