परीक्षा सिर्फ अंकों की नहीं…धैर्य,अनुशासन और मेहनत की परीक्षा: कुमावत

रतलाम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ का उत्साह

 

नवभारत न्यूज

रतलाम। परीक्षा का नाम सुनते ही अक्सर छात्रों के मन में घबराहट आ जाती है, लेकिन जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा को एक उत्सव की तरह मनाने की सलाह दें, तो माहौल ही कुछ और बन जाता है। इसी जोश और उमंग से भरा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। छात्रों ने प्रधानमंत्री के संवाद को बड़े ध्यान से सुना। प्राचार्य सुभाष कुमावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा सिर्फ अंकों की नहीं, बल्कि धैर्य, अनुशासन और मेहनत की परीक्षा होती है। अगर मन में आत्मविश्वास और सही रणनीति हो, तो हर परीक्षा आसान लगती है। उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त रहने और रचनात्मक तरीकों से पढ़ाई करने की सलाह दी। क्षेत्रीय पार्षद अनिता कटारा, पार्षद पति वीरेंद्र सिंह डोडिया, वरिष्ठ शिक्षक आरसी पांचाल, मनोज मूणत, शरद शर्मा, माया मौर्या,डॉ. ललित मेहता, रीना कोठारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

 

छात्रों के बीच दिखा उत्साह

 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। छात्र पूरे ध्यान से प्रधानमंत्री के विचार सुनते नजर आए। प्रधानमंत्री ने परीक्षा के तनाव से बचने, समय प्रबंधन और स्मार्ट स्टडी जैसे कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

Next Post

बेलगाम ट्रक ने ली पिता पुत्र की जान

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जोहिला ढाबा के समीप हादसा नौरोजाबाद(उमरिया)। पाली से नौरोजाबाद के बीच में जर्जर सड़क और बेलगाम दौड़ते वाहन से हर महीने जिले में बड़ी घटना आए दिन घटित हो रहीं हैं। जो अब जिले के लिए चिंता […]

You May Like

मनोरंजन