ग्वालियर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं चंबल संभाग के प्रभारी चंदन यादव ने इस अंचल में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से शहर कांग्रेस कार्यालय में बंद कमरे में वन टू वन चर्चा की। खास बात यह कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल कई वरिष्ठ नेता भी चंदन यादव से मिले और जिलाध्यक्ष पद पर दावेदारी जताई। चंदन होटल सेंट्रल पार्क में ठहरे हैं। यहां भी उनसे मुलाकात के लिए देर रात तक कांग्रेस नेताओं का आना जाना लगा रहा। कांग्रेस आलाकमान द्वारा सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए भेजे गए राष्ट्रीय सचिव यादव आज बुधवार को मुरैना और गुरुवार को भिंड जिले में कांग्रेसजनों से मिलेंगे।
शिंदे की छावनी स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय सचिव ने सर्वप्रथम शहर अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा एवं ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे से जिले में कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति की जानकारी ली। कार्य. जिलाध्यक्षगण महाराजसिंह पटेल, वीरसिंह तोमर, प्रदेश सचिव संजय सिंह राठौड, पूर्व प्रदेश भेंट कर विस्तारपूर्वक चर्चा करते महासचिव प्रेमनारायण यादव और राघवेंद्र शर्मा आदि नेताओ की भी बंद कमरे में राष्ट्रीय सचिव से चर्चा हुई। ये सभी नेता नए जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में बताए गए हैं। मुस्लिम समाज ने भी एक मांग पत्र दिया। मांग पत्र में कहा गया है कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग से नवगठित प्रदेश कार्यसमिति में एक भी मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि को पदाधिकारीयो शामिल नहीं किया है न ही प्रदेश भर में एक भी जिला अध्यक्ष नहीं है।
प्रतिनिधि मंडल ने अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के सचिव से कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में 90 फीसदी वोट कर मतदान करती है उसके बाद भी मुस्लिम समाज को पार्टी संगठन में उचित सम्मान नहीं मिला नहीं मिला हे यह समाज के साथ अन्याय हे। मांग की कि मुस्लिम समाज को प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी में सम्मानजनक पद एवं ग्वालियर चंबल संभाग में एक जिला अध्यक्ष पद दिया जाए। प्रतिनिधि मंडल में ग्रेटर ग्वालियर मोहर्रम एवं करबला कमेटी के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अख्तर हुसैन कुरैशी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री एवं करबला कमेटी ग्रेटर ग्वालियर के सचिव लतीफ खान (मल्लू ), समाज के वरिष्ठ नेता हसन मोहम्मद कुरैशी आदि शामिल थे