राजस्थान के 2 शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

अयोध्या नगर में हुई 4 वारदातों का खुलासा

दोबारा सूने मकानों की रैकी करते पकड़ाए

तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में कर चुके हैं वारदातें

भोपाल, 31 जुलाई. राजधानी की अयोध्या नगर पुलिस ने सूने मकानों की रैकी करते हुए राजस्थान के 2 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों से इलाके में हुई चोरी और नकबजनी की कुल 4 वारदातों का खुलासा हुआ है. बदमाश दोबारा घटनाओं को अंजाम दे पाते, उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि है बदमाश तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में भी चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि बीती चार और पांच जुलाई को न्यू मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाले एक बिजनेमैन समेत तीन सूने मकानों में चोरी और नकबजनी की घटनाएं सामने आई थी. बिजनेसमैन इन दिनों अमेरिका गए हुए हैं. पुलिस द्वारा लगातार इलाके में जनसंवाद तथा अनाउंसमेंट के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाता है कि बाहर जाते समय वह घर पर जेवरात और कीमत सामान नहीं रखें, जिसके कारण इन वारदातों में बदमाशों को ज्यादा सामान हाथ नहीं लगा था. उसके बाद लोगों को इलाके मे ंसंदिग्ध नजर आने वालों पर नजर रखने और पुलिस को सूचना देने की अपील की गई थी. मकानों की रैकी करते पकड़ाए बदमाश मंगलवार को सूचना मिली कि कुछ संदेही युवक न्यू मिनाल रेसीडेंसी इलाके में सूने मकानों में ताकाझांकी कर रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो संदेहियों को दबोच लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम रामनिवास बागड़ी (26) निवासी ग्राम, कुसायता थाना सावर जिला केकड़ी राजस्थान तथा दुर्गालाल प्रधान बागड़ी (23) निवासी ग्राम, लच्छीपुरा थाना सावर जिला केकड़ी राजस्थान बताए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीन सप्ताह पहले वह भोपाल आए थे. रेलवे स्टेशन से आटो में सवार होकर न्यू मिनाल रेसीडेंसी पहुंचे. यहां तीन स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, लेकिन उन्हें चांदी के ब्रेसलेट, चार जोड़ी चांदी की बिछिया और करीब दस हजार रुपए नकदी मिले थे. उसके एक महीने पहले बिजली नगर पावर हाउस के पास एक मकान से जेवरात और करीब एक साल पहले चेतक ब्रिज गोविंदपुरा स्थित एक मकान में वारदात को अंजाम दिया था. दूसरे राज्यों में कर चुके हैं वारदातें दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान और मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों और शहरों में चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. भोपाल आकर उन्होंने 6 मकानों की रैकी पूरी कर ली थी, लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. आरोपी रामनिवास के खिलाफ 11 और दुर्गालाल के खिलाफ 7 अपराध पहले से दर्ज हैं.

Next Post

आंगनवाड़ी भवन के लिए उपयुक्त स्थान देने को तैयार है चार बर्डी ग्राम पंचायत 

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागली -कई स्थानों पर शिक्षा की और पोषण आहार की प्रथम सीढ़ी आंगनबाड़ी संस्था का भवन नहीं है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र में 50 से 80 परिवार तक की बस्ती में कई स्थान ऐसे हैं जहां आंगनवाड़ी […]

You May Like