कैट संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. पवन जैन के नेतृत्व में कैट संस्था के जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, जिला महामंत्री सौरभ सांखला, जिला कोषाध्यक्ष एड पारस जैन, संगठन मंत्री संजीव जैन सहित टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन जिला इकाई शिवपुरी के अध्यक्ष पासर जैन, सचिव सौरभ मित्तल, उपाध्यक्ष पीयूष जैन व कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल द्वारा यह मांग की गई है।
सीजीएसटी एवं आयकर विभाग को जिला मुख्यालय पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपे पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिले में 5 विधानसभा हैं, जहां 5 से 7 हजार पंजीयत व्यवसाई एवं 15 से 20 हजार आयकर करदाता शामिल हैं।
इन समस्या को देखते हुए कैट संस्था व टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है कि आयकर से संबंधित कार्य के लिए जिला मुख्यालय पर ही आयकर विभाग एवं सीजीएसटी कार्यालय का संचालन किया जाए, इसके अलावा वर्तमान हालातों को देखते हुए आयकर से संबंधित कार्य के लिए एकल खिड़की साप्ताहिक कार्य य के माध्यम से छोटी समस्याओं को सुलझाने की व्यवस्था की जाए