कैट संस्था शिवपुरी ने की कैबिनेट मिनिस्टर सिंधिया से सीजीएसटी एवं आयकर विभाग स्थानांतरित करने की मांग

शिवपुरी: जिले के करीब 15 हजार से 20 हजार कर दाता एवं पंजीकृत व्यवसाईयों को सीजीएसटी एवं आयकर टैक्स संबंधी समस्या के समाधान के लिए शिवपुरी से दूर अशोकनगर एवं डबरा जाना पड़ता है, ऐसे में जिला मुख्यालय से 150 किमी की दूरी तय करने में समय अधिक लगता है।इस बात को ध्यान में रखते हुए व्यापारिक संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन द्वारा संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी से सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिला मुख्यालय पर सीजीएसटी एवं आयकर विभाग स्थानांतरित करने को लेकर पत्र सौंपा।
कैट संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. पवन जैन के नेतृत्व में कैट संस्था के जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, जिला महामंत्री सौरभ सांखला, जिला कोषाध्यक्ष एड पारस जैन, संगठन मंत्री संजीव जैन सहित टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन जिला इकाई शिवपुरी के अध्यक्ष पासर जैन, सचिव सौरभ मित्तल, उपाध्यक्ष पीयूष जैन व कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल द्वारा यह मांग की गई है।
सीजीएसटी एवं आयकर विभाग को जिला मुख्यालय पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपे पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिले में 5 विधानसभा हैं, जहां 5 से 7 हजार पंजीयत व्यवसाई एवं 15 से 20 हजार आयकर करदाता शामिल हैं।
इन समस्या को देखते हुए कैट संस्था व टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है कि आयकर से संबंधित कार्य के लिए जिला मुख्यालय पर ही आयकर विभाग एवं सीजीएसटी कार्यालय का संचालन किया जाए, इसके अलावा वर्तमान हालातों को देखते हुए आयकर से संबंधित कार्य के लिए एकल खिड़की साप्ताहिक कार्य य के माध्यम से छोटी समस्याओं को सुलझाने की व्यवस्था की जाए

Next Post

यातायात प्रबंधन के लिये कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिये निर्माण एजेंसियां सुधारात्मक कार्य तत्परता से करें। दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने यातायात सुधार के संबंध में विभागीय […]

You May Like

मनोरंजन