भाटिया ने उद्योग,आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (वार्ता) भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमरदीप सिंह भाटिया ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव का पदभार संभाल लिया है।

यह जानकारी बुधवार को मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में दी गयी।

उन्होंने श्री राजेश कुमार सिंह के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभाली है। श्री सिंह को रक्षा विभाग में ओएसडी बनाया गया है, उसके बाद वह वहां सचिव पद की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं।

श्री भाटिया इससे पूर्व वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवारत थे।

श्री भाटिया नागालैंड कैडर के वर्ष 1993 बैच प्रशासनिक अधिकारी हैं। केंद्र सरकार में, उन्होंने कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वह नागालैंड राज्य सरकार में योजना एवं समन्वय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण एवं वन, नगर पालिकाओं और स्थानीय स्वशासन तथा गृह आदि विभागों को संभाल चुके हैं।

Next Post

गुलबर्गा ने शिवमोगा को नौ विकेट से हराया

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु (वार्ता) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लवनिथ सिसोदिया (62) की अर्धशतकीय पारी और के. वी. अनीश नाबाद (31) के दम पर बुधवार को गुलबर्गा मिस्टिक्स ने महाराजा टी-20 के 13वें मुकाबले में शिवमोगा लायंस को […]

You May Like

मनोरंजन