गुलबर्गा ने शिवमोगा को नौ विकेट से हराया

बेंगलुरु (वार्ता) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लवनिथ सिसोदिया (62) की अर्धशतकीय पारी और के. वी. अनीश नाबाद (31) के दम पर बुधवार को गुलबर्गा मिस्टिक्स ने महाराजा टी-20 के 13वें मुकाबले में शिवमोगा लायंस को नौ विकेट से हरा दिया है।

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलबर्गा मिस्टिक्स के लवनिथ सिसोदिया और कप्तान देवदत्त पड़िक्कल की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 72 रनों की साझेदारी की। आठवें ओवर में ध्रुव प्रभाकर ने देवदत्त पडिक्कल (27) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये के वी अनीश ने आतिशी रुख अख्तियार करते हुए 14 गेंदो में नाबाद (31) रन बनाये। वहीं लवनिथ सिसोदिया ने 35 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद (62) रनों की पारी खेली। गुलबर्गा ने 11.4 ओवर में एक विकेट पर 127 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

इससे पहले आज यहां गुलबर्गा मिस्टिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शिवमोगा लायंस की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 40 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये थे। कप्तान निहाल उल्लाल(5), बी मोहित (13), के. रोहित (4) और हार्दिक राज (7) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे समय में ध्रुव प्रभाकर और अभिनव मनोहर ने लखड़ती पारी को सहारा दिया। ध्रुव प्रभाकर (15) रन बनाकर आउट हुये वहीं अभिनव मनोहर ने 36 गेंदों में (55) रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद गुलबर्गा के गेंदबाजों के कहर के आगे शिवमोगा की पारी ताश के पत्ते की ढ़ह गई। शिवमोगा की टीम 18.1 ओवर में 126 रन पर ढ़ेर हो गई।

गुलबर्गा के लिए यशोवर्धन परंतप और अभिषेक प्रभाकर ने तीन-तीन विकेट लिये। शरण गौड़, मनीष रेड्डी, रितेश भटकल और पी शेखावत ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 22 अगस्त 2024

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 22 अगस्त 2024:- रा.मि. 31 संवत् 2081 भाद्रपद कृष्ण तृतीया गुरूवासरे शाम 5/33, उत्तराभाद्रपद नक्षत्रे रात 2/56, धृति योगे शाम 6/23, वणिज करणे सू.उ. 5/37 सू.अ. 6/23, चन्द्रचार मीन, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1. ——————————————————— […]

You May Like