राशिफल-पंचांग : 12 सितम्बर 2024

पंचांग 12 सितम्बर 2024:-
रा.मि. 21 संवत् 2081 भाद्रपद शुक्ल नवमीं गुरूवासरे शाम 6/11, मूल नक्षत्रे शाम 6/1, आयुष्मान योगे रात 8/11, बालव करणे सू.उ. 5/51 सू.अ. 6/9, चन्द्रचार धनु, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. 10,1,2,4,6,8 शुभांक- 2,4,8.

——————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- गुरूवार 12 सितम्बर 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. व्यय होगा. मतभेदों में वृद्धि होगी. वर्ष के मध्य में साहसपूर्ण कार्यो में सफलता मिलेगी. पूर्व परिचितों का सहयोग रहेगा. वर्ष के अन्त में सुखद यात्रा में व्यवसाय वृद्धि होगी. पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को साहसपूर्ण कार्यो में सफलता मिलेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों के कार्य और व्यवहार में वृद्धि होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अनिश्चितता का सामना करना होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में वृद्धि होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख रहेगा. नियंत्रण रखकर यात्रा करना होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को मांागलिक कार्यो पर खर्च होगा.

——————————————————

आज का भविष्य- गुरूवार 12 सितम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुशील, हष्टपुष्ट तथा बचपन में ज्वर, विकार, निमोनिया आदि से तकलीफ हो सकती है, बाद में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शिक्षा उत्तम रहेगी. किसी तकनीकी शिक्षा का ज्ञाता होगा.

——————————————————

मेष- परिचितों के कारणआपको कार्य करने में मुश्किल आ सकती है. वाद विवाद हो सकता है, नई योजनाओं का विचार होगा. शुभ सूचना प्राप्त होगी.

वृषभ- पारिवारिक परेशानी दूर होने से शांति मिलेगी. नए लोग आपसे जुडऩे का प्रयास करेंगे. सम्मान में वृद्धि होगी. शत्रु की गतिविधियों पर नजर रखें.

मिथुन- विरोधियों की चाल से नुकसान की संभावना है. सतर्क रहकर कार्य करें. अचानक किसी पारिवारिक जिम्मेदारी काअनुभव होगा. नई योजना से लाभ होगा.

कर्क- अनजान लोगों पर अधिक भरोसा नुकसान में डाल सकता है. फोन पर शुभ संदेश मिलेगा. मकान संपत्ति पर किये गये प्रयास सफल होंगे.

सिंह- जल्दी काम निवटाने के लिये किसी का सहयोग लेना पड़ेगा. नए काम की तलाश में सफलता मिलेगी. व्यवसायिक योजनाओं को बल मिलेगा.

कन्या- साझेदारी में कोई बड़ी योजना शुरू कर सकते हैं. कैरियर में आ रही बाधा दूर होगी. कुटुम्बियों का सहयोग मिलेगा. शिक्षा प्रतियोगिता में चल रहा प्रयास सफल होगा.

तुला- मामूली सी बात पर मित्रों से कहासुनी हो सकती है, बिखरे कार्य समेटने में मदद मिलेगी. संतान का सहयोग मिलेगा. सामाजिक कार्यो में रूचि रहेगी.

वृश्चिक- अपने व्यक्तिगत मामले में दूसरों की दखल से बचें, शिक्षा के मामले में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा. आप परिवर्तन करना चाहते हैं, तो सफलता मिलेगी.

धनु- भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. कार्यस्थल की बाधायें दूर होंगी. रहन सहन अच्छा रहेगा. मातापिता का सुख मिलेगा. यात्रा में सफलता प्राप्त होगी.

मकर- आप मन में किसी बात को लेकर भयभीत हो सकते हैं, प्रियजन का साथ वृषभे बढऩे में हिम्मत देगा. आर्थिक मामले में प्रगति होगी. घरेलू कार्योमें व्यस्तता रहेगी.

कुम्भ- व्यापार विस्तार की संभावना बनेगी. कामकाज में देरी हो सकती है. थोडे लाभ में भी वाणी में सौम्यता एवं मधुरता रहेगी. आय का मार्ग सुलभ होगा.

मीन- कार्यक्षेत्र में आ रही दिक्कतें दूर होंगी. छोटे छोटे झगड़े बड़े विवाद का कारण बन सकता है. कार्य बनेगा, जिससे लाभ होगा. उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा.

——————————————————

व्यापार-भविष्य:

भाद्रपद शुक्ल नवमीं को मूल नक्षत्र के प्रभाव से अलसी, अरंडी, बिनौला, मॅूगफली, घी तिल, गुड़, खांड़, शक्कर, में तेजी होगी. सभी धातु वस्तुओं में उतार चढाव आयेगा. व्यापार बाजार की लाईन देखकर कार्य करें. भाग्यांक 3720 है.

——————————————————

Next Post

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए 40 उम्मीदवार

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 40 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति […]

You May Like