जबलपुर: बरगी डेम जलाश्य में मछली मारना बंद है उसके बावजूद भी धड़ल्ले से मछिलयां निकली जा रही है जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने दबिश देते हुए बरगी डेम से मछली निकाकर बेचने जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 105 किलो मछली, एक्टीवा एवं 1 मोटर सायकिल जप्त की गई।पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ सहायक मत्स्य महासंघ सहकारी मर्यादित बरगी नगर बरगी जलाश्य के वरिष्ठ क्षेत्रीय सहायक कुमारी दिव्या केरकेट्टा ने लिखित शिकायत की कि बरगी डेम जलाश्य में मछली मारना बंद है।
सोमवार सुबह लगभग 9-30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस एस 8779 के चालक द्वारा बगरी डेम से मछली चोरी कर जबलपुर तरफ ले जाया जा रहा हैं सूचना पर टीम रवाना हुई और बरगी डेम तरफ से एक्टिवा का पीछा किया। सुबह लगभग 10-30 जबे चौकी गौर क्षेत्र अन्तर्गत एक्टिवा को सिलुआ चौराहे पर एक्टिवा एमपी 20 एस एस 8779 चालक मुस्ताक अहमद 45 वर्ष निवासी रद्दी चौकी हनुमानताल को पकड़ा गया। जो अपनी एक्टिवा के आगे साईड हेंडिल के नीचे बैग में चहेल मछली भरकर रखा मिला पूछताछ करने पर बताया कि बरगी डैम से मछली चोरी कर जबलपुर ले जाकर बेचना बताया आरोपी से एक्टिवा एवं चेहल मछली वजनी लगभग 70 किलो जप्त की गयी। उक्त आरोप द्वारा मछली चोरी कर एक्टिवा में परिवहन करते पकड़ा गया।
इसी प्रकार पड़रिया फरेस्ट आफिस के पास विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एल 9881 के में सवार 2 लोगों को पकडा, मोटर सायकल एमपी 20 एम एल 9881 में सवार अभिषेक शर्मा 38 वर्ष, दिनेश सिंह 32 वर्ष दोनों निवासी न्यू कंचनपुर गांधीनगर अधारताल को गिरफ्तार किया गया जो मोटर सायकल के बीच थैले में कत्तला रोहू मछली लिये मिले, पूछताछ करने पर बरगी डेम से मछली चोरी कर जबलपुर ले जाकर स्वीकार किये दोनों के कब्जे से मोटर सायकल एवं 35 किलो मछली जप्त की गयी।