जबलपुर रेलवे स्टेशन पर छापा,
बोगी में लदा माल पकड़ाया
केंद्रीय वस्तु सेवाकर आयुक्तालय जबलपुर की कार्यवाही से मचा हडक़ंप
जबलपुर: रेलवे परिवहन के माध्यम से जीएसटी की चोरी की जा रही है इसका भंड़ाफोड़ उस वक्त हुआ जब केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय जबलपुर द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन पर छापा मारते हुए दयोदया एक्सप्रेस में माल परिवहन बोगी में लदे सामान का ई वे बिल जांच की कार्यवाही की। इस दौरान बोगी में लदे पान मसाला, तंबाकू के बंडलों को जबलपुर आयुक्तालय लाया गया। अचानक हुई कार्यवाही से हडक़ंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि रेलवे परिवहन से जीएसटी चोरी की जा रही थी। मामले की विस्तृत जांच जारी है जिसमें जल्द ही बड़े खुलासे होने की उम्मीद हैं।
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय जबलपुर द्वारा पूर्व में सडक़ मार्ग पर की गयी इ-वे बिल जाँच की कार्यवाही के बाद पिछले कुछ दिनों से पान मसाला और तंबाकू ट्रेन से परिवहन किए जा रहे थे जिनमे उचित ई वे बिल और चालान नहीं था। जिसको लेकर आयुक्त लोकेश लिल्हारे के निर्देशन में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय जबलपुर द्वारा 24 और 25 अगस्त को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दयोदया एक्सप्रेस में माल परिवहन बोगी में लदे सामान का ई वे बिल जांच की कार्यवाही की गई है।
पान मसाला, तंबाकू के 120 बंडल लदे मिले
अधिकारियों द्वारा परीक्षण के दौरान पाया गया कि 90 बंडल पान मसाला और तंबाकू एसएलआर बोगी से और 30 बंडल पान मसाला और तंबाकू रेलवे द्वारा स्वचालित माल परिवहन बोगी से लदे थे। इन बंडलों को भौतिक निरीक्षण के लिए जबलपुर आयुक्तालय लाया गया। कार्यवाही वर्तमान में चल रही है।
नियमों का हुआ उल्लंघन
दस्तावेज की निरीक्षण के दौरान जांच में यह भी पाया गया कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर की धारा 129 और नियम 138 का उल्लंघन हुआ है। इन धाराओं के तहत उचित दंड का प्रावधान है। मामले की जांच अभी भी जारी है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी