रातभर चली गुंंडे-बदमाशों की धरकपड़

वर्षों से फरार 264 वारंटी पकड़े गए
 
जबलपुर: गुंडे-बदमाशों की धरकपड़ के लिए रातभर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल की पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान कई वर्षों से फरार मामलों के पकड़े गए 264 वारंटी पकड़े गए। इसके अलावा अवैध शराब  कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 52 लीटर कच्ची तथा 197 पाव देशी, विदेशी शराब जप्त की गई। इसी प्रकार 7 आरोपियों को 2 चाकू, 5 बका के साथ पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर कांबिंग गश्त रात्रि 12 बजे से  प्रात: 5 बजे तक की गई। जिसके लिए प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा,  समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों, उप पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा स्टाफ के कॉम्बिग गश्त की गयी।

Next Post

भण्डारा में आए किशोर की डूबने से मौत

Mon May 20 , 2024
जबलपुरल: भेड़ाघाट थाना अंतर्गत  सरस्वतीघाट में नहाते समय डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रहलाद झारिया 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना पाटन ने सूचना दी कि ग्राम खैरी से परिवार के साथ भेड़ाधाट सरस्वतीघाट नर्मदा जी में भण्डारा के लिए आये थे लगभग […]

You May Like