द. अफ्रीका के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए राशिद की वापसी

नयी दिल्ली 12 सितंबर (वार्ता) अफगानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए लेग स्पिनर राशिद खान को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने बताया मार्च में एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण करने वाले ऑफ स्पिनर एएम गजनफर को भी टीम में जगह दी गई। राशिद खान चोटिल होने के कारण बीत कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे उनके ठीक होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई है।
तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 18 सितंबर से शुरू होगी। सभी मैच शारजाह में खेले जाएँगे। यह पहली बार होगा जब अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2019 और 2023 विश्वकप में मुकाबला हुआ था।
दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:-
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, एएम गजनफर, फजलहक फारुकी, बिलाल सामी, नवीद जदरान और फरीद अहमद।

Next Post

म्यांमार में भीषण बाढ़ से 17 लोगों की मौत

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यांगून, 12 सितंबर (वार्ता) मध्य म्यांमार में मांडले क्षेत्र के यमेथिन टाउनशिप में दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। मांडले के एक […]

You May Like