अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक के झटके नौ विकेट, गोवा को मिली जीत

बेंगलुरु, 17 सितंबर (वार्ता) अर्जुन तेंदुलकर ने डॉ. (कैप्टन) के थिमपैया मेमोरियल टूर्नामेंट में मेजबान कर्नाटक के नौ विकेट झटक कर गोवा को पारी और 189 रन से बड़ी जीत दिलाई।

इस टूर्नामेंट को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच की दोनों पारियों में 26.3 ओवर में 87 रन देकर नौ विकेट लिये। अर्जुन ने पहली पारी में 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट झटके जिसके परिणाम स्वरूप कर्नाटक की टीम महज 103 रन पर सिमट गयी। गोवा सीए इलेवन ने अभिनव तेजराणा की 109 रन की पारी की बदौलत 413 रन बनाये।

केएससीए की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गयी। इस दौरान अर्जुन ने 13.3 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिये। अर्जुन ने प्रथम श्रेणी के 13 मैचों में 21 विकेट लिये हैं। चौबीस साल के अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में 15 लिस्ट ए मैच और 21 टी-20 खेले हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 21 तथा टी-20 में 26 विकेट हैं। प्रथम श्रेणी में अर्जुन तेंदुलकर के नाम एक शतक और दो अर्धशतक भी हैं।

Next Post

पिकअप वाहन सहित 37 गोवंश जप्त,तीन आरोपी गिरफ्तार  

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खण्डवा। जिले की खालवा थाना पुलिस ने पशु क्रूरता एवं गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत दो कार्रवाई करते हुए पिकप वाहन सहित कुल 37 नग गोवंश को जप्त किया है। आलाधिकारियों के निर्देशन में […]

You May Like