कांग्रेस पर मोदी के आरोप निराधार एवं असत्य : प्रियंका

नयी दिल्ली, 02 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोपों को असत्य और निराधार बताते हुए कहा है कि सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को देश की परंपराओं का सम्मान करते हुए पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए तथा राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए असत्य नहीं बोलना चाहिए।

सुश्री वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री को असत्य का सहारा नहीं लेना चाहिए और असत्य बोल कर राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा नहीं करना चाहिए। भारत की परंपरा सत्य पर आधारित है और असत्य के सहारे श्री मोदी को कांग्रेस को बदनाम नहीं करना चाहिए।

भारतीय परंपरा में प्राचीन काल से अर्वाचीन तक सत्य की महिमा को उदधृत करते हुए उन्होंने कहा “ष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे, ‘सत्य ही ईश्वर है।’ मुंडकोपनिषद में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा गया है जो हमारा राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है। सत्य की स्थापना करने वाले ये आदर्शवाक्य भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, भारत के पुनर्निर्माण और सार्वजनिक जीवन के हमेशा आदर्श बने। सत्य देश की हजारों साल की संस्कृति का आधार रहा है और देश में सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को असत्य का सहारा नहीं लेना चाहिए।”

उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री जी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर जो आरोप लगाए हैं, वे सत्य से परे हैं। कांग्रेस पार्टी ने जिस राज्य में जनता से जो वादे किए, अगला चुनाव आने का इंतजार किए बिना, सरकार बनते ही उन्हें पूरा करने का काम शुरू किया है। चाहे कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या हिमाचल प्रदेश, कांग्रेस की सरकारों वाले प्रदेशों में जनता का पैसा जनता की जेब में प्रतिदिन गारंटियों द्वारा डाला जा रहा है। प्रधानमंत्री जी समझ चुके हैं कि देश की जनता के सामने अब उनकी बातों का कोई मोल नहीं रह गया है। हाल ही में ‘सौ दिन की योजना’, ‘2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख लोगों की राय लेना’, ‘हर साल दो करोड़ नौकरियां’, ‘सौ स्मार्ट सिटी’, ‘काला धन वापस लाना’ ‘महंगाई और बेरोजगारी कम करना’, ‘किसानों की आय दोगुनी करना’, ‘रुपये को डॉलर के बराबर लाना’ और अच्छे दिन लाना’, ये ऐसे वादे थे जो झूठे साबित हो चुके हैं और अब ऐसे वादों पर देश की जनता को कोई भरोसा नहीं है।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा “प्रधानमंत्री जी ने 140 करोड़ भारतीयों के सामने बार-बार खोखले वादे करके देश के सर्वोच्च और सम्मानजनक पद की गरिमा को ध्वस्त कर दिया है। उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जगह, सत्य का सहारा लेकर अपने पद की गरिमा बहाल करने पर काम करना चाहिए।”

श्रीमती वाड्रा ने यह टिप्पणी श्री मोदी के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर कांग्रेस पर किए हमले के जवाब में की है। श्री खरगे ने कहा था कि पार्टी नेता उतनी ही गारंटी का वादा करें, जितना आप दे सकते हैं। इस पर श्री मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी को यह बात समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 02 नवंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा […]

You May Like