6 मुख्य द्वारों पर हैं अतिक्रमण
वाहनों को निकलने की जगह नहीं
इंदौर. कपड़ा मार्केट में शनिवार को सुबह आग लग गई. आगजनी की घटना सुबह होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसानी से पहुंच गई. वर्ना यहां कोई बड़ा हादसा हो जाता. आग शार्ट सक्रिट के कारण लगी थी. आगजनी की घटना के बाद नवभारत की टीम ने वहां पहुंच कर मार्केट की समस्या जानी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि यहां पर 98 प्रतिशत व्यवसायिक क्षेत्र हैं. सिर्फ दो प्रतिशत लोग यहां पर रहते है. ऐसे में नेताओं का वोट बैंक नहीं होने से कोई जिम्मेदार यहां की समस्याओं के निराकरण पर ध्यान नहीं देते है.
प्रदेश के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट के हालत बदतर हैं. नवभारत की टीम ने यहां पर पाया कि यहां की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है. मार्केट में आने जाने के लिए 6 द्वार है. सभी द्वार अतिक्रमण की चपेट में है. यहां दिन में दस बजे बाद कोई हादसा हो जाए तो राहत कार्य करने में प्रशासन के पसीने छूट जाते है. एमटी क्लॉथ मार्केट स्थित गोवर्धन चौक में पंकज जवाहर सोमानी की दुकान की तीसरी व चौथी मंजिल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. क्लॉथ मॉर्केट एशोसिएशन के विजय तिवारी ने नवभारत को बताया कि आग की सूचना मैंने ही फायर ब्रिगेड को दी थी. क्योंकि मैं पास में ही रहता हंू. इसके बाद मैंने एसोशिएशन के कैलाश मुंगड़ को दी. हम दोनों ने यहां पहुंच कर सबसे पहले गेट नम्बर 6 पर लगने वाली सब्जी मंडी के लोगों को हटाया, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसानी से घटना स्थल तक पहंुची. यह तो गनीमत रही कि आग सुबह लगी थी, जिससे फायर के वाहनों को रास्ता साफ मिला. वरना आग विकराल रुप ले लेती. वहीं शिवकुमार जगवानी ने बताया कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या वाहन पार्किंग की है. दूसरे मार्केट वाले भी यहां पर अपने वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे यहां की सड़कें सकरी गलियों में तब्दील हो जाती है. यहां रहने वाले दो प्रतिशत लोग बाकि 98 प्रतिशत पर भारी है.
6 में से सिर्फ एक ही रास्ता मिलता है.
क्लॉथ मार्केट में कहने को तो 6 रास्ते हैं, मगर एक ही रास्ता ऐसा हैं जहां से चार पहिया वाहन आ जा सकते हैं, वह भी बड़ी मुश्किल से. बाकि के पांच रास्तों से तो दो पहिया वाहन को भी निकलना मुश्किल हो जाता है. इसी तरह ठेले वालों ने यहां पर स्थाई दुकाने बना ली है. बची हुई जगह पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है. ऐसे में यहां पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है.
– कैलाश मुंगड़, मंत्री क्लॉथ मार्केट एसोशिएशन
440 वॉट के साए में द्वार
क्लॉथ मार्केट में शीतला माता बाजार से जाने वाले मुख्य द्वार पर बिजली कंपनी ने 440 वॉट का ट्रांसफार्मर लगा रखा है. ऐसे में यहां ऐसे में यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का निकलना संभव ही नहीं हो सकता. एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने इसे हटाने के लिए कई बार जिम्मेदारों से पत्र व्यवहार किया मगर आज तक किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.
– शिवकुमार जगवानी, सदस्य
जगह तो काफी हैं, मगर उपयोग ठीक नहीं होता
क्लॉथ मार्केट में देखा जाए तो पर्याप्त जगह हैं, अगर यहां की जगह का उपयोग सिर्फ यहीं के व्यापारी करें तो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए. मगर आसपास के व्यापारियों द्वारा यहां की जगह का दुरुपयोग किया जाता है, सुबह से ही आकर वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है, हमारे व्यापारी सुबह 10 बजे बाद यहां पर आते है. जिससे हमारे वाहनों को ही यहां जगह नहीं मिल पाती है.
– विजय तिवारी, सदस्य