स्व. लोकेंद्र सिंह बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरे में श्रद्धालुओं से वसूली जारी राशि

नवभारत न्यूज

ओंकारेश्वर । ओंकारेश्वर नगर परिषद द्वारा स्व. लोकेंद्र सिंह बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह सार्वजनिक शौचालय एवं स्नान गृह मिश्रा कंट्रक्शन भोपाल को 30 साल की लीज पर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अनुबंध किया था उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है कई बार शिकायत के चलते नगर परिषद ने ताले भी लगाए हैं।जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर निकाय द्वारा कार्रवाई की गई। संचालक मुरारी मिश्रा का कहना है की लाइट एवं पानी की व्यवस्था निकाय द्वारा की जाती है किंतु निकाय के नियम अनुबंध का पालन नहीं किया जाता निकाय की वर्तमान वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है ।

ओंकारेश्वर में अधिकांश लोग शौचायलयों में मनमाने रुपए वसूले जा रहे हैं वही पेशाब करने के भी पैसे लिए जा रहे हैं । रेन बसेरे में रैन बसेरे के नाम पर आने वाले श्रद्धालुओं से होटल लांज का किराया लिया जा रहा है। शिकायत के चलते तत्कालीन सीएमओ मोनिका पारधी ने कई बार ताले जड़े तथा कैमरे लगाए गए थे वर्तमान अनुबंध के अनुसार कार्य नहीं चल रहा है जिसको लेकर सीएमओ संजय गीते ने भी कार्रवाई की संपूर्ण नगर की विद्युत व्यवस्था बिल नगर परिषद को विद्युत विभाग को देना पड़ती है ।

ओंकारेश्वर विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने कहा कि जब सुलभ शौचालय में मनमाना पैसा लिया जाता है तो नगर परिषद विद्युत और जल प्रदाय की वसूली सुलभ शौचालय के संचालकों से क्यों नहीं करती।

स्व.लोकेंद्र सिंह तोमर बस स्टैंड के अलावा ममलेश्वर मंदिर ,ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मार्ग पर तथा प्रमुख स्थानों पर महिलाओं के लिए पेशाब घर अलग से निकाय द्वारा बनाया जाना नितांत आवश्यक है ।

नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने कहा जितने भी सुलभ शौचालय निकाय द्वारा संचालित किए जा रहे हैं उनको ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Next Post

‘युवा दिवस पर समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में होगा सामूहिक सूर्यनमस्कार

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। ‘युवा दिवस’ पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ […]

You May Like