कैबिनेट बैठक की तैयारी पूरी,अफसर पहुंचे

पचमढी। मप्र मंत्रीमंडल की कल पचमढी मे बैठक आयोजित है उसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पचमढी की अधिकांश शासकीय एवं अशासकीय होटलों में एक दिन पहले ही पहुंच कर कल की तैयारी शुरू कर दी है. अधिकांश होटलों के भरे होने से विभिन्न प्रदेशों से आये पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. वहीं होटल मालिकों का कहना है कि कैबिनेट की बैठक के कारण जिन पर्यटकों ने इन तिथियों में एडवांश बुकिंग की थी वह कैंसिल करा दी है. अब आने वाले दिनों पर ही धंधा निर्भर रहेगा।

Next Post

शर्वरी बनीं ‘यंग फिट इंडिया आइकन’

Tue Jun 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी को ‘यंग फिट इंडिया आइकन’ के रूप में नियुक्त किया गया है। शर्वरी, जिन्होंने 2024 में मुंजा , महाराज और वेदा जैसी फिल्मों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, अब […]

You May Like