महिलाएं विजयवर्गीय से बोली- नशेड़ियों से हम परेशान

मंत्री ने पुलिस को दिया सख्त लहजे में दिया अल्टीमेटम
दबाव बनाने पर थाना प्रभारी मुझसे संपर्क करे

इंदौर: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के भागीरथपुरा में चल रहे सदस्यता अभियान के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से क्षेत्र की महिलाएं विजयवर्गीय मिली और कहा कि क्षेत्रवासी नशेड़ियों से परेशान है, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ज्यादातर लोग नशे के कारोबार में लगे हुए है, यह लोग छोटे-बड़े सभी को आसानी से नशा उपलब्ध करवा रहे हैं.
महिलाओं की बातों को गौर से सुनने के बाद काबिना मंत्री ने वहां खड़े पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सख्त लहजे में तीन दिनों के अंदर क्षेत्र से नशे का कारोबार खत्म करने का अल्टीमेटम दे दिया.वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नशा करने या नशे का व्यापार करने वालों को छुड़ाने के लिए अगर किसी भी नेता का फोन आता हैं तो थाना प्रभारी सीधे मुझसे संपर्क करें. इस पर पुलिस भी तुरंत एक्शन मोड पर आ गई.

चैकिंग अभियान शुरू किया
मामले में जब नवभारत प्रतिनिधि ने एसीपी धैर्य सिंह येवले से बात की तो उन्होंने कहा कि शहर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, त्योहारों के चलते पुलिस व्यस्त थी, जिसके चलते कुछ दिनों से यह ठंड़ा पड़ा हुआ था. पुलिस ने नशे के सौदागरों को चिन्हित कर आठ से दस टीमों का गठन किया है. हर टीम में एक महिला अधिकारी के साथ डॉग स्क्वॉड भी विशेष रुप से रखा गया है. क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले 10-12 लोगों को चिन्हित भी कर लिया है. डॉग स्क्वॉड की मदद से घरों में सख्त चैकिंग अभियान शुरु भी कर दिया है.

घर पर मिले पत्ते, महिला बोली पार्षद का मकान
कुछ देर के अंदर ही पुलिस ने इलाके के एक घर पर दबिश दी, घर में मिली बुजुर्ग महिला से जब पूछा गया कि यह किसका मकान हैं तो वह बोली संध्या यादव का. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या यह वहीं संध्या यादव हैं जो भाजपा की पार्षद है, तो वह चुप रही कुछ नहीं कहा. इसके बाद पुलिस घर ने जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया तो यहां के एक कमरे में ताश के बिखरे हुए पत्तों के साथ ही शराब की कुछ खाली बोतल मिली. पुलिस वहां उक्त महिला के बेटे आशीष यादव की तलाश में पहुंची थी. पुलिस का शंका है कि ताश खेल रहे लोग कुछ देर पहले ही वहां से भागे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है

Next Post

कुख्यात सटोरिए मट्ठू के अड्डे पर रेड

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कुख्यात सटोरिये मट्टू केसरवानी के सट्टे के अड्डे पर क्राईम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस ने छापेमारी की। जिस दौरान मट्टू समेत दो सटोरियों को पकड़ा लिया जिनके  कब्जे नगद 2580 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त की गई। […]

You May Like