आदेश के बाद भी नहीं मिला जुलाई में डीए एरियर 

  • 14 मार्च को आदेश जारी कर जुलाई वेतन में प्रथम किस्त भुगतान के दिए थे आदेश.

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 1 अगस्त. मध्य प्रदेश बारिश से तरबतर हो रहा है फिर भी मध्य प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को आर्थिक सूखे का सामना करना पड़ रहा है. सीएम यादव के आदेश के बाद महंगाई भत्ते की पहली किश्त की एरियर राशि जुलाई के वेतन में 7.5 लाख कर्मचारियों को नहीं मिल पाई।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 14 मार्च 2024 को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक 8 महीने के बड़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर की प्रथम किस्त ,जो जुलाई माह में भुगतान होना था उसका भुगतान कोषालय की साइड न खुलने के वजह से कर्मचारियों को नहीं हो पाया है.

तिवारी ने कहा कि यह एक गंभीर लापरवाही है. इसकी जांच होना चाहिए. जो पैसा कर्मचारियों को जिस महीने में भुगतान होना चाहिए, उस महीने में भुगतान न होना बड़े दुख का विषय है. पहले भी कई मौके पर ऐसा हुआ है और इस बार भी ऐसे ही हुआ. 8 महीने के एरियर को तीन किस्तों में कर्मचारियों को भुगतान किया जाना था. यह राशि कर्मचारियों के खाते में आना थी लेकिन आज जुलाई महीने के अंतिम कार्य दिवस तक कर्मचारियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि नहीं आई. उक्त भुगतान को लेकर आयुक्त कोष एवं लेखा ने 23 जुलाई को आदेश जारी कर 14 मार्च 2024 के आदेश का पालन करने आईएफएमआईएस में टीसीएस के दो सिस्टम मैनेजर राहुल बामने एवं आरती चौरसिया को अधिकृत किया गया था. इसके बाद भी कर्मचारियों को जुलाई में जो पैसा एरियर के रूप में मिलना था, उसका भुगतान नहीं हुआ.

Next Post

आज दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे: आतिशी

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने बुधवार देर रात कहा कि भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 01 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। सुश्री मार्लेना ने […]

You May Like

मनोरंजन