सिडनी ट्रेन नेटवर्क वेतन विवाद के कारण चार दिनों के लिए बंद

सिडनी ट्रेन नेटवर्क वेतन विवाद के कारण चार दिनों के लिए बंद

सिडनी 19 नवंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया में सिडनी ट्रेन नेटवर्क वेतन विवाद के कारण चार दिनों तक बंद रहेगा।

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत की सरकार ने मंगलवार को कहा कि सिडनी की ट्रेनें गुरुवार से चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगी क्योंकि नेटवर्क के कर्मचारी सरकार के साथ वेतन विवाद के कारण हड़ताल पर जाने वाले हैं।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हड़ताल की कार्रवाई से बचने के लिए रेल, ट्राम और बस यूनियन (आरटीबीयू) के साथ अंतिम समय में की गयी बातचीत विफल होने के बाद गुरुवार और रविवार के बीच सिडनी में लाखों यात्रियों के लिए मुश्किलें होंगी।

एनएसडब्ल्यू परिवहन मंत्री जो हेलेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘दुर्भाग्य से इस स्तर पर प्राप्त जानकारी से संकेत मिलता है कि इस सप्ताह गुरुवार और रविवार के बीच ये सेवाएँ संचालित नहीं होंगी। इससे उन लाखों लोगों के लिए बड़ी बाधाएँ पैदा होंगी जो इन सेवाओं पर निर्भर हैं।’

आरटीबीयू ने सिडनी के 14,000 रेल कर्मचारियों के लिए चार वर्षों में 32 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की है और प्रांतीय सरकार से सप्ताहांत में सिडनी की सभी रेल लाइनों को प्रतिदिन 24 घंटे संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध होने की मांग की है। एक ऐसा कदम जिसके बारे में सरकार का कहना है कि इससे नेटवर्क विफल हो जाएगा। इसके बजाय सरकार ने पश्चिमी सिडनी से केंद्रीय व्यापार जिले के माध्यम से शहर के उत्तरी उपनगरों तक 24 घंटे सप्ताहांत सेवाएं चलाने की पेशकश की जिसे संघ ने अस्वीकार कर दिया।

सिडनी की सभी उपनगरीय लाइनों के अलावा, शट-डाउन से अंतर-शहरी ट्रेनें भी प्रभावित होंगी जिससे सिडनी के बाहर रहने वाले शहर के कर्मचारी ट्रेन से काम पर आने-जाने से वंचित हो जाएंगे। सरकार ने कहा कि वह बंद की भरपाई के लिए अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बढ़ाने पर विचार करेगी लेकिन ट्रांसपोर्ट एनएसडब्ल्यू ने कहा कि वह सप्ताहांत में सभी प्रमुख खेल और संगीत कार्यक्रमों के लिए विशेष बसें निर्धारित करने में असमर्थ होगी।

Next Post

म्यांमार में 13 लाख नशीली गोलियां जब्त

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यांगून, 19 नवंबर (वार्ता) म्यांमार के दक्षिणी क्षेत्र यांगून में 13 लाख 10 हजार नशीली गोलियां जब्त की हैं। दैनिक ‘द मिर” ने मंगलवार को म्यांमार के अधिकारियों के हवाले से बताया कि खुफिया जानकारी के आधार […]

You May Like