नयी दिल्ली 10 अक्टूबर (वार्ता) यूरोपीय कंपनी थालेस अदाणी समूह के परिचालन वाले सात भारतीय हवाई अड्डों पर एक स्मार्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म लगायेगा जो हवाई अड्डे के समग्र प्रबंधन, सुरक्षा और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी अनुप्रयोगों को केंद्रीय रूप से संभालेगा।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि थालेस और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने एक रणनीतिक साझेदारी की है। इसमें थालेस को सात हवाई अड्डों- मुंबई, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ, मंगलुरु और तिरुवनंतपुरम में नवोन्मेषी हवाई अड्डा संचालन नियंत्रण केंद्र (एपीओसी) तैनात करने का अनुबंध मिला है।
थालेस के भारत में उपाध्यक्ष तथा कंट्री डायरेक्टर आशीष सराफ ने कहा, “ हम अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करके भारत में एयरपोर्ट संचालन और यात्रियों के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए नवोन्मेषी तकनीकी समाधानों को लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमारे ‘फ्लाई टू गेट’ बायोमेट्रिक समाधान के साथ डिजी यात्रा और स्मार्ट एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एपीओसी) एएएचएल को संचालन को सुगम बनाने और करोड़ों यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सरल यात्रा सुनिश्चित करने में सक्षम बनाएंगे। मिलकर, हम 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे बड़ा विमानन बाजार बनाने के दृष्टिकोण में समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”