ग्वालियर। गिरवाई में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव के गले पर उंगलियों और नाखून के निशान देखकर परिजन आश्चर्य चकित रह गए। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। प्रारंभिक पड़ताल में ही मामला हत्या का लग रहा था। जब युवक की मौत हुई थी उसकी पत्नी घर से गायब थी।
पुलिस ने जब पड़ताल की तो मृतक की पत्नी के मौसेरे भाई से हत्या की कहानी का पता चली। पता लगा है कि पत्नी ने शराब पिलाने के बाद पति का गला दबा दिया। फिलहाल पुलिस इस कहानी पर ही जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गिरवाई थाना क्षेत्र के बाबा वाली पहाड़ी निवासी 24 वर्षीय लोकेन्द्र कुशवाह पुत्र नंदलाल कुशवाह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसके परिवार में पिता नंदलाल और पत्नी अंजली कुशवाह है। गत रोज अंजली के पास उसकी मौसी का बेटा नंदू आया हुआ था। दोपहर में जब नंदलाल कुशवाह घर पहुंचा तो अंजली ने अपने ससुर को बताया कि लोकेन्द्र सो रहा है और उसके सिर में दर्द है, तो वह उसके लिए दर्द की दवा ला दें। साथ ही बताया कि उसे अपने जीजा मनोज कुशवाह के घर जाना है। इस पर नंदलाल दवा लेने के लिए चले गए और कुछ देर बाद वापस आए तो घर की लाइट बंद थी और बहू और उसका मौसेरे भाई घर पर नहीं थे। अंदर कमरे में लोकेन्द्र बिस्तर पर लेटा हुआ था।
पिता ने बेटे लोकेन्द्र को जगाने का प्रयास किया। उसे जगाने के लिए काफी तेज आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो पड़ोसी की मदद से उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव लेकर घर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी की तो उसके गले पर खरोंच के साथ ही गला दबाए जाने के निशान मिले। इसका पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में ले लिया। प्रारंभिक पड़ताल में मामला हत्या दिख रहा है पर पुलिस अफसर खुलकर उसे हत्या नहीं कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ कह सकेंगे।
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि लोकेंद्र शराब पीने का आदी था और आए-दिन उसका घर में झगड़ा होता रहता था। बेटे को कई बार शराब छोडऩे के लिए भी कहा गया, लेकिन वह नहीं माना।
जब लोकेन्द्र की मौत की गुत्थी उलझी तो पुलिस ने उसकी पत्नी व पत्नी के मौसेरे भाई से पूछताछ की। पत्नी ने तो कुछ नहीं बताया, लेकिन मौसेरा भाई ने कहानी सुनाई है कि अंजली का प्रेम प्रसंग गौरव नामक युवक से चल रहा है। वो कुछ समय से बाहर है। जब अंजली ने उससे बात की और मिलने के लिए बुलाया तो उसने आने से इनकार कर दिया। साथ ही साफ कह दिया कि जब तक उसका पति है, वह नहीं आएगा। इसके चलते अंजली ने लोकेन्द्र को शराब पिलाई और उसके बाद जब वह नशे में मस्त हो गया तो उसका गला घोंट दिया। अब पुलिस मृतक की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे वारदात की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जा सके।
मृतक के भाई दिनेश सिंह कुशवाह का कहना है कि लोकेन्द्र की पत्नी और मौसेरे भाई ने मिलकर हत्या की है। मौसेरे भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में और भी आरोपी शामिल हो सकते है, इसलिए ही उन्होंने पीएम कराया है। जिससे पूरी घटना का खुलासा हो सके।
इस मामले में सीएसपी चन्द्रभान सिंह चढ़ार का कहना है कि एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। उसके गले पर घोंटने के निशान है, इसलिए पोस्टमार्टम कराया गया है। पत्नी पर मर्डर की कहानी सामने आई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ में आ जाए उसके बाद ही पुलिस मामले में आगे बढ़ सकेगी।