आप सहित उपभोक्ताओं ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 20 सितम्बर। स्मार्ट मीटर घरों में लगने के बाद बिजली बिल में पॉच से दस गुना अधिक आने लगा है। गरीब से लेकर मध्यमवर्गीय उपभोक्ता बेतहासा बिजली बिल से त्रस्त होकर प्रदेश सरकार पर खुलकर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजा. रतिभान प्रसाद ने आज जिले के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। रतिभान प्रसाद, पार्षद खुर्शीद आलम, अशोक शाह, शिव प्रसाद, राम प्रताप सहित अन्य ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि जिले में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली विभाग के द्वारा जिले के घरेलू उपभोक्ताओं एवं किसानों से लगातार भार क्षमता से अधिक बिल वसूला जा रहा है। जहां न्यायसंगत नहीं है। पहले जब उपभोक्ता के घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगा था तो पुराने मीटर से उपरोक्ताओं जो बिजली का बिल आता था वह न्यूनतम भार क्षमता के हिसाब से वसूला जा रहा था। लेकिन जब से स्मार्ट मीटर लगाया गया है तब से उपभोक्ताओं का बिल 10 गुना आ रहा है एवं बीपीएल धारी व कर्मकार कार्ड धारियों को कोई छूट प्रदान नहीं की जा रही है एवं गरीब किसानों का बिजली का बिल वसूली के लिए जेल भी भेजा जा रहा है एवं किसानों को बिजली 24 घण्टे उपलब्ध नही कराया जा रहा है। जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है और बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे है। बिजली विभाग की इस मनमानी रवैये से जिले के सभी किसान, मजूदर, व्यवसायी उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। वही आप नेताओं ने यह भी कहा है कि यदि इसी तरह बिजली बिल आते रहे तो आम आदमी पार्टी एमपीईबी दफ्तर का घेराव करेगी।