गंदगी फ़ैलाने वालों से 3 लाख 75 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। मण्डलों के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को जागरुक भी किया जाता है। इसके अंतर्गत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।

रेलवे द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 2248 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 3 लाख 76 हजार 835 रूपये जुर्माना वसूला गया। अकेले जून माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 226 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 42 हजार 620 रूपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाईश भी दी जाती है। साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है।

Next Post

तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में प्रायमरी स्कूल के सामने बने अमानती सामान ग्रह को शुरू करने की उठी मांग

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में मंदिर ट्रस्ट द्वारा पुर्व में ब्रह्मपुरी स्थित बनाया गया “अमानती सामान ग्रह” कई समय से बंद पड़ा है अगर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए। इस अमानती सामान ग्रह को चालू किया जाता […]

You May Like