जबलपुर। लगातार हो रही बारिश से नदियां, नाले उफान पर है। कटंगी थाना अंतर्गत बजरिया क्षेत्र के रंगरेज मोहल्ला स्थित उफनाते नाले में पैर फिसलने से एक मासूम गिर गया और तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मद्द से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया देर रात तक उसका सुराग नहीं लगा था।
कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि फरहान पिता नूर मोहम्मद 8 वर्षीय निवासी रंगरेंज मोहल्ला वार्डनंबर 11 का नमाज पढऩे के बाद घर लौट रहा था कीचड़ में पैर फिसल गया और वह उफनाते नाले में बह गया। गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं लगा है देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।