ह्मदय रोगियों को मिलेगी राहत, नि:शुल्क होगी जांच: उप मुख्यमंत्री
नवभारत न्यूज
रीवा, 6 फरवरी, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्रारंभ की जा रही पेसमेकर क्लीनिक ह्मदय रोगियों के लिए वरदान होगी. अब उन्हें जटिल ऑपरेशन के उपरांत लगाए जाने वाले पेसमेकर की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस क्लीनिक में मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा मिलेगी. श्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पेशमेकर क्लीनिक का शुभारंभ किया.
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विंध्य क्षेत्र में असाध्य रोगों के उपचार के लिए वरदान बन गया है. यहां के कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों का कुशलता पूर्वक उपचार किया जा रहा है और उन्हें जटिल आपरेशन व अन्य उपचार के लिए बाहर जाने से मुक्ति मिल गई है. ह्मदय रोगियों को ऑपरेशन के उपरांत लगाए जाने वाले पेशमेकर की जांच के लिए पहले बाहर जाना पड़ता था. अब पेशमेकर लगने के उपरांत इस कंपनी के प्रोग्रामर से जांच नि:शुल्क हो सकेगी और मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. यह स्पेशल क्लीनिक हर माह के प्रथम गुरुवार को संचालित होगी, जिसमें प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक मरीज अपनी जांच करा सकेंगे. भविष्य में इस सुविधा के विस्तार के भी कार्य होंगे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा को मेडिकल हब बनाने तथा चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लगातार प्रयास जारी हैं. उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थापित की जाने वाली एमआरआई मशीन के लिए बनाए जा रहे स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि एमआरआई मशीन जल्द स्थापित कराई जा सके. इस दौरान डीन मेडिकल कॉलेज डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डॉ अक्षय श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी विभाग डॉ व्हीडी त्रिपाठी, डॉ एसके त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे.