निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें: उप मुख्यमंत्री

नवभारत न्यूज

रीवा, 6 फरवरी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इसे तय समय सीमा में पूरा कराएं. जिले में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य जारी हैं इन निर्माण कार्यों के पूरा होने पर जिले के विकास को गति मिलेगी. लोक निर्माण विभाग के संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराएं.शेष निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा करके इसका लोकार्पण कराएं. बीहर रिवर फ्रंट में भी शेष बचे कार्य को तेजी से पूरा करें. सर्किट हाउस के नवीन भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. इसकी साज-सज्जा का कार्य भी एक माह में पूरा कराकर इसे लोकार्पित कराएं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण एजेंसी रीवा बाईपास का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करे. इसे फोरलेन बनाने के लिए बिजली के पोल की शिफ्टिंग तत्काल कराएं. बारिश शुरू होने से पहले इसका बेस तैयार कर लें जिससे वर्षाकाल में भी निर्माण कार्य किया जा सके. जिला अस्पताल में ओपीडी भवन का भी निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. फिनिशिंग वर्क भी एक माह में पूरा कराएं. उप मुख्यमंत्री ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत प्रस्तावित नवीन कार्यों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि पॉलिटेक्निक कालेज के सामने इंजीनियरिंग कालेज के लिए एमटेक भवन तथा आवासीय भवन का निर्माण प्रस्तावित किया गया है. रीवा शहर में तीन स्थानों पर फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए हाकर्स कार्नर भी प्रस्तावित किए गए हैं. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, क्षेत्रीय संचालक औद्योगिक विकास निगम यूके तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

जहां मर्जी वहां खड़े किए जा रहे वाहन 

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   जबलपुर। मालवीय चौक से शहीद स्मारक की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों ओर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग बना दी गई है। इससे मार्ग पर वाहन संचालन प्रभावित होने से जाम की समस्या बन […]

You May Like