जबलपुर। मालवीय चौक से शहीद स्मारक की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों ओर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग बना दी गई है। इससे मार्ग पर वाहन संचालन प्रभावित होने से जाम की समस्या बन जाती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। नगर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कई बार अभियान चलाया। प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण भी हटवाया लेकिन सड़को के किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ चल रहे अभियान में तेजी नहीं आ पाई है। इस कारण सड़को के फुटपाथ अब पार्किंग स्थल बन गए हैं। वही रसल चौक से चौथा पुल मार्ग के आधा किमी का हिस्सा संकरा हो गया है और सिविक सेंटर में दुकानों के बाहर, रसल चौक सरकारी बैंक के सामने ही वाहनों की पार्किंग रहती है। जिसके चलते हाल अराजक हो गए हैं।
इनका कहना है
सड़कों पर गलत ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ रोजाना ही कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों को जप्त किया जा रहा है बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी, यातायात पुलिस