जहां मर्जी वहां खड़े किए जा रहे वाहन 

 

जबलपुर। मालवीय चौक से शहीद स्मारक की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों ओर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग बना दी गई है। इससे मार्ग पर वाहन संचालन प्रभावित होने से जाम की समस्या बन जाती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। नगर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कई बार अभियान चलाया। प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण भी हटवाया लेकिन सड़को के किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ चल रहे अभियान में तेजी नहीं आ पाई है। इस कारण सड़को के फुटपाथ अब पार्किंग स्थल बन गए हैं। वही रसल चौक से चौथा पुल मार्ग के आधा किमी का हिस्सा संकरा हो गया है और सिविक सेंटर में दुकानों के बाहर, रसल चौक सरकारी बैंक के सामने ही वाहनों की पार्किंग रहती है। जिसके चलते हाल अराजक हो गए हैं।

इनका कहना है

सड़कों पर गलत ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ रोजाना ही कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों को जप्त किया जा रहा है बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी, यातायात पुलिस

Next Post

पचास सीट जीतकर भाजपा बनाएगी सरकार - सचदेवा

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने दावा किया है कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित आएंगे और पार्टी 50 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। दिल्ली भाजपा ने आज राष्ट्रीय […]

You May Like