जबलपुर-मंडला रोड पर 2.32 लाख का गांजा पकड़ाया

जबलपुर: बरेला पुलिस ने जबलपुर-मंडला रोड पर घेराबंदी करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 2 लाख 32 हजार रूपए का गांजा जब्त किया गया।

टीआई  विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुरूवार को ग्राम रिछाई तिराहा जबलपुर-मंडला रोड पर  वाहन चैकिंग के दौरान  बाइक सवार विजय बैरागी 18 वर्ष निवासी रामपुर छापर मांडवा बस्ती ब्लाक सीएफ रामपुर थाना गोरखपुर, सुमित जावरकर 18 वर्ष निवासी रामपुर छापर माण्डवा बस्ती रामपुर को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 11 किलो 618 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 32 हजार रूपये का जब्त किया गया।

Next Post

शराबी बाइक सवार ने मजदूर को मारी जोरदार टक्कर

Fri Mar 14 , 2025
दोनों गंभीर रुप से हुए घायल इंदौर: शहर में नशेड़ियों पर पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला केसर बाग फूल मंडी के सामने का है, जहां शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार ने पैदल जा रहे मजदूर को जोरदार टक्कर […]

You May Like