जबलपुर: बरेला पुलिस ने जबलपुर-मंडला रोड पर घेराबंदी करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 2 लाख 32 हजार रूपए का गांजा जब्त किया गया।
टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुरूवार को ग्राम रिछाई तिराहा जबलपुर-मंडला रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार विजय बैरागी 18 वर्ष निवासी रामपुर छापर मांडवा बस्ती ब्लाक सीएफ रामपुर थाना गोरखपुर, सुमित जावरकर 18 वर्ष निवासी रामपुर छापर माण्डवा बस्ती रामपुर को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 11 किलो 618 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 32 हजार रूपये का जब्त किया गया।
